मुख्य खिलाड़ियों की चोटों ने किरकिरा किया है छठे सीजन का रोमांच
Published on: Dec 5, 2018 6:07 pm IST|Updated on: Dec 5, 2018 6:07 pm IST
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का आधा सफर तय हो चुका है। कबड्डी का यह सीजन बेहद उलटफेरों से भरा रहा है। वही इस सीजन युवा खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है। लेकिन इस सीजन मुख्य खिलाड़ियों की चोटों ने जरुर सीजन के रोमांच को किरकिरा किया है। लगभग हर टीम इस सीजन अपने खिलाड़ियों की चोट से जूझती नजर आयी है।खासतौर पर पुणेरी पलटन और हरियाणा स्टीलर्स।
हमारे धाकड़ बॉयज ने दी यू मुंबा को मात, ये रही उसी मैच की कुछ यादगार तस्वीरें
Our #DhaakadBoys were at their best against the home side, @U_Mumba. Here are some clicks from our nail-biting win. ??#ShaanSeSteelers
1/2 pic.twitter.com/JL63Srk6FW
— Haryana Steelers (@HaryanaSteelers) November 12, 2018
हरियाणा को शुरुआती झटका
हरियाणा स्टीलर्स का इस सीजन प्रदर्शन बेहद निराशानजनक रहा है। टीम को सीजन के शुरुआत में ही सुरेंदर नाडा के रुप में बड़ा झटका लगा था। सुरेंदर नाडा सीजन के शुरुआती मैच में ही चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए थे। सुरेंदर सीजन के शुरुआत में हरियाणा के कप्तान भी थे। नाडा के टीम से बाहर होने से हरियाणा का डिफेंस में इस सीजन अनुभव की कमी साफ तौर पर नजर आई है। वही कप्तान के तौर पर नियुक्त किए गए मोनू गोयत पर कप्तानी का भार उनके प्रदर्शन में खुल कर सामनें आया है। हरियाणा की टीम इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रही है।
#GaadDiyaLath pr ek aur match mein gaadna baki hai. Phir playoffs pic.twitter.com/sL5xrMjaOW
— Surender Nada (@SurenderNada) October 11, 2017
पुणेरी पलटन का खेल खराब
Dash, block or ankle hold? Which move best describes Girish’s defensive genius on the mat? Tell us using #PadengeBhaari pic.twitter.com/QBgLRFltMu
— Puneri Paltan (@PuneriPaltan) November 20, 2018
पुणेरी पलटन ने इस सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। लेकिन मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम जीत की पटरी से भटक गयी। पुणेरी के लिए पहले गिरिश चोट के चलते कुछ मैचों में बाहर हुए। वही उनकी वापसी के बाद टीम के मुख्य रेडर नितिन तोमर मैच के दौरान चोट खा बैठे। नितिन लगभग पिछले 8 मैचों से टीम का हिस्सा नहीं है। उनका ना होने के चलते पुणेरी पलटन रेड में पॉइंटस के लिए बेहद संघर्ष करती नजर आ रही है। टीम ने नितिन तोमर की गैरहाजिरी में पिछले 8 मुकाबलों में सिर्फ दो मैच में ही जीत हासिल की है।
Our star raider is resting and recovering before he makes a comeback! He is expected to join the team in the early month of December! #PadengeBhaari pic.twitter.com/gcHaGUtCu7
— Puneri Paltan (@PuneriPaltan) November 19, 2018
दिल्ली की टीम को लिए इन फॉर्म रेडर प्रशांत कुमार का चोटिल होना काफी मंहगा पड़ा था। तो वही यूपी योद्धा के जीवा कुमार का शुरुआती मैचों में नही खेल पाना टीम के डिफेंस को काफी अखरा था।