छठे सीजन में फ्लॉप रहे है कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ी
Published on: Nov 29, 2018 6:27 pm IST|Updated on: Nov 29, 2018 6:27 pm IST
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का अबतक का सफर बेहद शानदार रहा है। युवाओं ने इस सीजन जम कर वाहवाही लुटी है। वही कबड्डी के दिग्गज और अनुभवी खिलाड़ियों के लिए यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। अनुप कुमार, राजेश मोंडल, सुरजीत सिंह जैसे खिलाडियों के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नही रहा है।
.@DeepakHooda5555
& @IamAnupK scored 6 & 5 points respectively against @U_Mumba last night. The effort was to win but unfortunately, it wasn’t enough!#RoarForPanthers #JaiHanuman #JaipurPinkPanthers #JPP #Jaipur #Kabaddi #ProKabaddi #VivoProKabaddiLeague #ProKabaddiLeague pic.twitter.com/GtlRBRlF8U— Jaipur Pink Panthers (@JaipurPanthers) November 10, 2018
बेहद खामोश है बोनस किंग
प्रो कबड्डी के छठे सीजन में जहां एक तरफ युवाओं खिलाड़ियों ने सनसनी फैला रखी है। वही दूसरी तरफ इस खेल के कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीजन बेहद संघर्ष करते हुए नजर आए है। बोनस किंग से मशहूर अनुप कुमार इस सीजन जयपुर की कप्तानी करते हुए नजर आए है। लेकिन अनुप ना तो कप्तान के तौर पर कुछ खास कर पाए है और ना ही रेडर के तौर पर। अनुप के नाम इस सीजन के 12 मैचों में महज 47 पॉइंटस है। वही अनुप इस सीजन एक भी सुपर टेन नही लगा सकें है। वही राहुल चौधरी जैसे शानदार रेडर भी इस सीजन में खामोश ही नजर आए है।
दिग्गज डिफेंडर भी शांत
Warriors ki jaan, inke tackles raiders ko karde pareshan. #JordaarDiwali #JordaarKabaddi pic.twitter.com/PgQw6Bv3qD
— Bengal Warriors (@BengalWarriors) November 6, 2018
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में बंगाल की कप्तानी का बोझ संभाल रहें सुरजीत सिंह का प्रदर्शन बतौर डिफेंडर के तौर पर बेहद निराशाजनक ही रहा है। सुरजीत के नाम इस सीजन महज 27 टैकल पॉइंटस दर्ज है। अपने शानदार टैकल के लिए मशहूर सुरजीत सिंह का ना चलना उनकी टीम को भी काफी भारी पड़ा है। वही विकास काले, विकास माने जैसे मंझे हुए डिफेंडर भी इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहे है।
On a scale of 1 to 10, how Khatar-Ernak do you think will Girish turn out to be for tomorrow’s match? #PadengeBhaari#Kabaddi #VIVOProKabaddi pic.twitter.com/G3rzC0Cx5c
— Puneri Paltan (@PuneriPaltan) November 27, 2018
चोटों ने किया है मजा किरकिरा
कबड्डी के छठे सीजन में कई टीमें अपने अहम खिलाड़ियों की चोट के चलते काफी दिक्कत में नजर आयी है। सीजन की शुरुआत में ही हरियाणा टीम को सुरेंदर राणा के बाहर होने से बड़ा झटका लगा था। जिसका असर उनकी टीम के प्रदर्शन में साफ तौर पर नजर आया है। वही पुणेरी पलटन की टीम से पहले गिरिश मारुति और अब नितिन तोमर चोट के चलते मैट पर नजर नही आए है। जिसका टीम पिछले कुछ मैचों में बेहद कमजोर नजर आयी है।
Our star raider is resting and recovering before he makes a comeback! He is expected to join the team in the early month of December! #PadengeBhaari pic.twitter.com/gcHaGUtCu7
— Puneri Paltan (@PuneriPaltan) November 19, 2018