ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स का गवाह बना है प्रो कबड्डी का छठा सीजन
Published on: Dec 10, 2018 6:06 pm IST|Updated on: Dec 10, 2018 6:06 pm IST
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन का आधा सफर समाप्त हो चुका है। प्रो कबड्डी का यह सीजन पूरी तरह से युवाओं खिलाडियों के नाम रहा है। लेकिन इस सीजन में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स बने, जो की प्रो कबड्डी के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिख उठे। आइए एक नजर डालतें है इन रिकॉर्डस पर..
8️⃣1️⃣7️⃣ – PKL के इतिहास में सबसे ज़्यादा पॉइंट्स!
वैसे तो परदीप के लिए कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन आप सबको बताना हमारा फ़र्ज़ है! ???#PirateHamla #PATvPUN pic.twitter.com/ul0pbrpQde
— Patna Pirates (@PatnaPirates) December 7, 2018
डुबकी किंग सबसे अव्वल
धमाकेदार वापसी करने का क्या मतलब होता है, यह कोई हमारे कप्तान परदीप से पूछे।
? ?#PirateHamla #PATvPUN pic.twitter.com/zWTGkaMh6E— Patna Pirates (@PatnaPirates) December 7, 2018
प्रो कबड्डी लीग में दूसरे सीजन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले प्रदीप नरवाल ने छठे सीजन में कई रिकॉर्डस अपने नाम किए। डुबकी किंग के नाम से मशहूर प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में 800 रेड पॉइंटस लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। प्रदीप ने यह कारनामा 7 दिसंबर को हुए पुणेरी पलटन के खिलाफ मैच में किया। प्रदीप ने इसी सीजन में 700 रेड पॉइंटस का आंकडा भी छुआ था। प्रदीप ने स्टार रेडर राहुल चौधरी(771), अजय ठाकुर(697) जैसे रेडरों को पछाड़ते हुए यह कर्तिमान अपने नाम किया है। प्रदीप के इस मैच के पहले 783 रेड पॉइंटस थे। उन्होने पुणेरी के खिलाफ इस मैच में 26 रेड में 27 पॉइंटस अर्जित किए थे। जो की छठे सीजन में रेड में लिए सबसे ज्यादा पॉइंटस भी थे।
मंजीत चिल्लर लाजवाब
Namma Thalaivas are ready to turn the tables tonight in the #SouthernDerby versus the Telugu Titans! #IdhuNammaAatam pic.twitter.com/a7aGvbTIpK
— Tamil Thalaivas (@tamilthalaivas) November 26, 2018
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में तमिल थलाइवाज टीम की ओर से खेल रहे स्टार डिफेंडर मंजीत चिल्लर ने सबसे ज्यादा टैकल पॉइंटस का रिकॉर्डस अपने नाम कर लिया है। मंजीत ऐसे पहले डिफेंडर बन गए है। जिन्होनें 300 टैकल पॉइंटस अपने नाम किए है। मंजीत ने यह कारनामा अपने 91 मैच में दंबग दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए पूरा किया। मंजीत के बाद रविंद्र पहल 86 मैचों में 255 टैकल पॉइंटस लेकर दूसरे नंबर पर मौजूद है।
ऐतिहासिक जीत
Throwback to one of the most memorable comebacks of all time in the history of PKL, when our Paltan beat the @HaryanaSteelers by overcoming a 15 point deficit this season. Was it the match of the season? Tell us using #PadengeBhaari#Kabaddi #VivoProKabaddi pic.twitter.com/EpEomq4Dxl
— Puneri Paltan (@PuneriPaltan) December 6, 2018
यही नही प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में कई और बेहद शानदार रिकॉर्डस बनें। प्रो कबड्डी के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला जब किसी टीम ने 15 पॉइंटस से पिछड़ने के बाद मैच में वापसी करते हुए, उस मैच को अपने नाम किया हो। यह कारनामा पुणेरी पलटन की टीम ने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ कर के दिखाया है। पुणेरी पलटन ने 10-25 से पिछड़ने के बावजूद मैच को 35-33 से अपने नाम किया था।