हार का दर्द आज भी जेहन में: अजय ठाकुर
Published on: Nov 15, 2018 5:41 pm IST|Updated on: Nov 15, 2018 5:41 pm IST
जकार्ता में हुए एशियन गेम्स में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में मिली हार का दर्द आज भी अजय ठाकुर के जेहन में है। भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान और स्टार प्लेयर अजय ठाकुर ने कहा है की एशियन गेम्स में मिली हार का दुख वो आज तक भुला नही पाए है। गौरतलब है की अजय की कप्तानी में टीम को पहली बार एशियन गेम्स में बिना पीले मेडल के लौटना पड़ा। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अजय ने कहा की वो अपने खेल का पूरी तरीके से लुत्फ नही उठा पाए रहे है। एशियन गेम्स में मिली हार का दर्द वो आज भी महसूस करते है।
चुभती है एशियन गेम्स की हार
भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान अजय ठाकुर ने कहा है की जकार्ता एशियन गेम्स में मिली हार का दर्द आज भी उनको परेशान करता है। अजय ने कहा उनके लिए यह बेहद दुख की बात थी उनकी कप्तानी में पहली बार टीम एशियन गेम्स में हार कर बाहर हुई। गौरतलब है की जब से एशियन गेम्स में कबड्डी को शामिल किया गया है तब से भारतीय टीम इसमें गोल्ड मेडल ही लेकर आती रही है।
— Ajay Thakur (@thakurkabaddi) August 19, 2018
अपने खेल को लुत्फ नही उठा रहा
Ajay ko pakadna mushkil hi nahi, namumkin hai! ?
Watch Ajay Thakur's glorious #VivoProKabaddi journey on Total KBD: Heroes at 9 AM on Star Sports 2 and at 1 PM on Star Sports 1 Hindi. pic.twitter.com/EOphu8SZHD
— ProKabaddi (@ProKabaddi) September 3, 2018
कबड्डी के स्टार प्लेयर अजय ठाकुर ने कहा की एशियन गेम्स में मिली हार के बाद से वो अपने खेल का पूरी तरीके से आनंद लेने में नाकामयाब रहे है। अजय ने कहा की प्रो कबड्डी के छठे सीजन में वो अपने रेड पॉइंट लेने के बाद उनका जश्न मनानें का बिलकुल मन नही होता। उनको ज्यादा फर्क नही पड़ता फिर वो चाहे अच्छा खेले या बुरा। गौरतलब है की अजय ठाकुर प्रो कबड्डी के छठे सीजन में तमिल थलाइवाज के कप्तान के तौर पर खेल रहे है। और उनका इस सीजन भी प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है।
Indian team's Thalaiva, Ajay Thakur, has been in prime form at the #KabaddiMasters Dubai 2018! Will @tamilthalaivas' ace boss over ?? again tonight? pic.twitter.com/1kjc4Gc9SO
— ProKabaddi (@ProKabaddi) June 25, 2018
अनुभव की कमी के कारण मिली हार
प्रो कबड्डी में 600 से ज्यादा पॉइंट अपने नाम कर चुके अजय ने एशियन गेम्स में मिली हार का कारण प्लेयरो में अनुभव की कमी को बताया। अजय ने कहा की उनकी टीम एकदम युवा थी और उसको अंतरराष्टीय़ स्तर पर खेलना का बिलकुल भी अनुभव नही था। हालांकि कप्तान ने अपनी युवा टीम के प्लेयरों को बेस्ट बताते हुए उनके प्रदर्शन की तारीफ की।