IPL 2019 : RCB vs CSK मैच की Dream 11 Team चुनने से पहले इन 3 बातों का जरूर रखें ध्यान

Published on: Mar 23, 2019 1:39 pm IST|Updated on: Mar 23, 2019 1:40 pm IST

आज से आईपीएल 12 का बिगुल बज रहा है. गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होने वाला है. ये मैच चेन्नई अपने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मेगा इवेंट के पहले मैच में (RCB vs CSK) लाखों क्रिकेट फैंस Dream 11 Team चुनकर फैंटसी गेम खेलने वाले हैं. इसी सिलसिले में हम आपको बताने जा रहे हैं, उन 3 अहम बातों के बारे जिन्हें आप RCB vs CSK की टीम चुनते वक्त जरूर ध्यान में रखें.

1) फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों को करें टीम में शामिल :

कई बड़े सितारों को टीम में रखने की जल्दी में हम फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों को इग्नोर कर देते हैं. लेकिन, ड्रीम 11 टीम में ऐसा बिलकुल भी न करें. शेन वॉटसन ने हाल ही में पीएसएल में काफी ज्यादा रन बटोरे थे. उन्होंने 430 रन ठोक प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी अपने नाम किया. जबकि कप्तान विराट कोहली लगातार रन बना ही रहे हैं.

Credit : BCCI

अंबाती रायडू और सुरेश रैना खराब फॉर्म में चल रहे हैं. हालांकि, दोनों बड़े खिलाड़ी हैं, और बड़े टूर्नामेंट अच्छा प्रदर्शन करते हैं. तवज्जो देना जाहिर है मगर इन दोनों से अच्छा विकल्प आपको कोई और प्लेयर दिखता है, जो लगातार घरेलू या इंटरनेशनल सर्किट में रन बना रहे हैं, तो उन्हें शामिल करें.

Credit : AFP

 

2) धोनी Dream 11 Team के लिए एक्स फैक्टर

दो टीम बनाने के चक्कर में हम धोनी एक ही टीम में शामिल करते हैं. मगर, ऐसा कभी न करें. धोनी को आईपीएल का भीष्म पितामह कहा जाए तो गलत नहीं होगा. धोनी रन न भी बनाते हैं तो कैच और स्टम्पिंग से आपको ये फैंटसी अंक दिला सकते हैं.

Credit : BCCI

तुलना में पार्थिव पटेल हैं, जिनका फॉर्म काफी खराब है. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पार्थिव पटेल ने कुछेक मैच खेले थे, बुरी तरह फ्लॉप रहे थे.

RCB vs CSK की Dream 11 Team में ये 3 धाकड़ खिलाड़ी आपके लिए हो सकते हैं सरप्राइज पैकेज

3) पिच स्पिनरों को करेगी  मदद

चेपक में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है. यहाँ कि पिच स्पिनरों के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होती आई है. ऐसे में आप उन तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों को चुन सकते हैं. जो बल्ले के साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं.

Credit : PTI

उदाहरण के तौर पर जडेजा, केदार जाधव और मोइन अली. साथ ही बल्लेबाजी में औसतन यहाँ 170-175 रन बनते हैं. अगर, डीविलियर्स, वॉटसन और धोनी जैसे खिलाड़ियों का बल्ला चल गया तो स्कोर 200 के पार भी जा सकता है. लिहाजा, तीन ही गेंदबाजों को Dream 11 Team में शामिल करें.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article