JAI vs TAM Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Dec 7, 2018 5:21 pm IST|Updated on: Dec 8, 2018 11:59 pm IST
JAI vs TAM Dream11Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम तमिल थलाइवाज|Match Preview,Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम तमिल थलाइवाज
प्रो कबड्डी के छठे सीजन में सबसे कमजोर टीम के रुप में उभरी Jaipur Pink Panthers की भिड़त दिग्गजों से सजी Tamil Thalaivas से होगी। दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। ऐसे में दोनों ही टीमें अपने सीजन के अंतिम मैचों को जीत कर सीजन से विदाई लेना चाहेंगी।
अनुभवी खिलाड़िय़ों से सजी Tamil Thalaivas की टीम का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नही रहा है। टीम ने इस सीजन 17 मैच खेले है। जिसमें टीम को महज 5 में जीत मिली है। जबकि 10 मैचों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम के रेडिंग डिपार्टमेंट में Ajay Thakur को छोड़ कर बाकी अन्य रेडर कुछ खास नही कर सके है। Jasvir Singh, Sukesh Hedge , Surjeet Singh जैसे रेडर अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नही कर सकें है। जिसकी वजह से Ajay Thakur अतिरिक्त दबाव में दिखे है।
वही टीम का डिफेंस भी इस सीजन बेदम ही नजर आया है। Manjeet Chillar को छोड़ दे तो टीम के बाकी अन्य डिफेंडर कुछ खास नही कर सकें है। C Arun, Amit Hooda जैसे अनुभवी डिफेंडर रंग में नही दिखाए दिए है।
वही Jaipur के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नही रहा है। टीम खेल के हर विभाग में संघर्ष करती नजर आई है। टीम के रेडिंग डिपार्टमेंट की बात की जाए तो Deepak Hooda ने कमाल का प्रदर्शन किया है। पिछले कुछ मैचों में Deepak का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। लेकिन Deepak को छोड़ दे तो टीम के बाकी रेडर कुछ खास नही कर सकें है। टीम के कप्तान Anup Kumar इस सीजन बुरी तरह तरह से फ्लॉप रहे है।
वही टीम का डिफेंस भी इस सीजन कुछ खास नही कर सका है। Mohit Chillar, Bajirao Hodage जैसे अनुभवी डिफेंडर टीम के डिफेंस को मजबूत प्रदान करने में नाकामयाब रहे है। टीम के प्रदर्शन में इस सीजन निरंतरता की कमी साफ तौर पर नजर आई है।
Chin up. Step up. Raid on @m00492440! #IdhuNammaAatam pic.twitter.com/eoCg3STTMV
— Tamil Thalaivas (@tamilthalaivas) December 5, 2018
MATCH DETAILS
कब – 9 दिसंबर रात 8 बजे
कहाँ – Rajiv Gandhi Indoor Stadium, Vizag
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Jaipur Pink Panthers -LLDLW
Tamil Thalaivas -LLWLW
JAI vs TAM Team News
Surjeet Singh लगातार दिए गए फ्लॉप रहे है। ऐसे में उनकी जगह MS Athul को मौका दिया जा सकता है।
Anup kumar फिट नहीं है। उनका इस मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
JAI vs TAM SQUAD
Jaipur Pink Panthers: Anup Kumar(c), Mohit Chhillar, Young Chang Ko, David Shilisia J Mosambayi, Bajirao Hodage, Gangadhari Mallesh, Deepak Niwas Hooda, Nitin Rawal, Santhapanaselvam, Ajit Singh, Ashok Kumar, Amit Kumar, Lokesh Kaushik, K. Selvamani, N. Shiva Ramakrishna, Anand Patil, Sandeep Kumar Dhull, Sunil Siddhgavali, Brijendra Singh Chaudhary.
Tamil Thailavas: Ajay Thakur(c), Jasvir Singh, Sunil, Anil Kumar, Sukesh Hegde, Victor Onyango, Anand, Darshan J, Chan Sik Park, K Jayaseelan, Athul MS, Vimal Raj V, Amit Hooda, D Gopu, Surjeet Singh, Jae Min Lae, Manjeet Chillar, Abhinandan Chandel.
Namma Coach and Captain are a perfectly complementing combo of solid strategy and steadfast strength. Namma Bhaskaran Sir's tactics and Namma Ajay Thakur's precise execution lead the Thalaivas towards victory. #IdhuNammaAatam pic.twitter.com/qQ0GhmRMVd
— Tamil Thalaivas (@tamilthalaivas) December 3, 2018
JAI vs TAM Playing 7(Probable)
Jaipur Pink Panthers:
Defenders – Mohit Chillar, Sandeep Dhull, Amit Kumar
All-rounder – Deepak Niwas Hooda, Nitin Rawal
Raiders – Gangadhar, Ajinkya Pawar
Tamil Thalaivas:
Defenders – Manjeet Chillar, Ponparthiban Subramanian, Anil Kumar
All-rounder- D.Pradap,
Raiders- Ajay Thakur, MS Athul, Sukesh Hedge
JAI vs TAM Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Sandeep Dhull, Manjeet Chillarसबसे बेहतर विकल्प होगें। Manjeet ने अपने अनुभव का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया है। वही Sandeep ने पिछले कुछ मैचों में बढ़िया प्रदर्शन किया है।
All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Deepak Niwas Hooda सबसे बेहतर विकल्प होगें। Deepak ने पिछले कुछ मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके नाम इस सीजन सात सुपर 10 भी दर्ज है।
Raiders – रेडर के तौर पर Ajinkya Pawar, Ajay Thakur पहली पसंद होगें। Ajay Thakur का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। वही Ajinkya ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है।