HYD vs MUM Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Oct 22, 2018 2:53 pm IST|Updated on: Oct 23, 2018 10:40 am IST
तेलुगू टाइटंस बनाम यू मुंबा Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018 | तेलुगू टाइटंस बनाम यू मुंबा
प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के Inter Zone Challenge Week की शुरुआत रविवार से हो गयी है। Inter Zone Challenge में मंगलवार को दो बड़े मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मुकाबलें में जहां Telugu Titans के सामनें शानदार फॉर्म में चल रही U Mumba होगी। वही दूसरें मुकाबलें में घरेलू टीम Puneri Paltan की टीम Tamil Thalaivas को चुनौती देगी। दोनो ही मुकाबलें काफी दिलचस्प और रोमांचक होने की उम्मीद है।
Telugu Titans की टीम ने सीजन की शानदार शुरुआत की है। टीम की कुल मिलाकर 4 मैच खेले है, जिसमें टीम को 3 में जीत तो एक में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने पिछलें मुकाबलें में Patna Pirates को 35-31 से मात दी थी। टीम के रेडर की बात करे तो Rahul Chaudhari ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। तो वही Nilesh Salunke ने Rahul का शानदार तरीके से साथ निभाया है।
टीम के डिफेंस की बात तो Abozar Mohajermighani , Vishal Bharadwaj Mohsen Maghsoudlou ने मिल कर टीम के डिफेंस को संभाला है। Vishal Bharadwaj ने युवा टीम को शानदार तरीके से लीड किया है।
वही दूसरी तरफ U Mumba का प्रदर्शन इस सीजन लाजवाब रहा है। टीम ने रेड से लेकर डिफेंस दोनों में ही शानदार खेल दिखाया है। हालांकि पिछलें मुकाबलें में एक गलती के चलते आखिरी मौके पर मैच गंवाना पड़ा था। टीम के युवा स्टार रेडर Siddharth Desai ने इस पूरे सीजन में रेडिंग में सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल किए है। तो वही उनका बखूबी साथ Rohit Baliyan, Abhishek Singh ने दिया है।
टीम के डिफेंस की बात करे तो कप्तान Fazel Atrachali ने डिफेंस में टीम को आगे से लीड किया है। वही टीम के बाकी डिफेंडर Dharmaraj Cheralathan, Surinder Singh ने भी डिफेंस को मजबूती प्रदान की है।
MATCH DETAILS
कब – 23 अक्टूबर रात 8 बजे से
कहाँ – श्री शिवाजी क्षत्रपति स्पोर्टस काम्पलेक्स, पुणे
पिछलें मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Telugu Titans –WLWWW
U Mumba – LWWWD
HYD vs MUM Dream11 Team News
Telugu Titans- टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है, ऐसे में टीम में बदलाव की उम्मीद कम की जा रही है।
U Mumba – टीम डिफेंडर Surinder Singh को टीम में वापिस ला सकती है।
HYD vs MUM SQUAD
Telugu Titans– Vishal Bhardwaj, Rahul Chaudhari Ankit Beniwal, Kamal Singh , Mohsen MaghsoudlouJafari, Nilesh Salunke, , Rajnish, Rakshith ,Anuj Kumar, Farhad Rahimi Milaghardan , Sombir, Anil Kumar, C Manoj Kumar, Deeepak , Abozar Mohajermighani , Krushna Madane, Armaan , Mahendar Reddy
UMumba– Fazel Atrachali(c), Abhishek Singh, Abolfazal Maghsodloumahali, Arjun Deshwal, Gaurav Kumar, Darshan Kadian, R Sriram, Rohit Baliyan, Siddharth Sirish Desai, Vinod Kumar, Rajaguru Subramaniam, Surinder Singh, Hadi Tajik, Adinath Sakharam Gavali, Dharamaraj Cheralathan, Anil, Rohit Rana, E Subhash, Mohit Balyan, Shiv Om.
HYD vs MUM Playing 7(Probable)
UMumba– Fazel Atrachali(c), Rohit Baliyan, Surinder Singh, Abolfazal Maghsodloumahali, Dharmaraj Cheralathan, Abhishek Singh, Rajaguru Subramanian
Telugu Titans– Vishal Bhardwaj(c) , Rahul Chaudhari, Nilesh Salunke, Abozar Mohajermighani, C Manoj Kumar, Mohsen Maghsoudlou, Farhad Milaghardan , Anil Kumar.
HYD vs MUM Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Fazel Atrachali, Abozar Mohajermighani, Rajguru Subramanian अच्छे विकल्प हो सकते है। Fazel का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है, वो डिफेंडर में बेस्ट चॉइस रहेंगें। वही Abozar ने भी कुछ अच्छे टैंकल पॉइंट टीम को दिला सकते है।
All-rounders – ऑलराउंडर में Vishal Bharadwaj, Mohsen Maghsoudlou सबसे अच्छे विकल्प के तौर पर नजर आ रहे है। Vishal का प्रदर्शन डिफेंड और रेड दोनों में ही शानदार रहा है। उन्होने टीम को आगे से लीड किया है।
Raiders – रेडर के तौर पर Rahul Chaudhari , Siddharth Desai सबसे अच्छे ऑप्शन रहेंगे। Siddharth Desai युवा स्टार रेडर के तौर पर उभरे है, तो वही Rahul की काबिलियत से हर कोई वाकिफ है।