DEL vs MUM Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview
Published on: Nov 23, 2018 4:00 pm IST|Updated on: Nov 24, 2018 4:55 pm IST
DEL vs MUM Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
दबंग दिल्ली बनाम यू मुंबा|Match Preview, Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| दबंग दिल्ली बनाम यू मुंबा
छठे सीजन की सबसे मजबूत टीम U Mumba का सामना इस सीजन जीत के लिए जूझती नजर आयी Dabang Delhi से होगा। U Mumba की टीम इस सीजन बेहद शानदार खेली है। टीम ने जिस भी खिलाड़ी पर दांव खेला है, उसने टीम को निराश नही किया है। वही Dabang Delhi की टीम इस सीजन अनुभवी प्लेयरों की भरमार के बावजूद भी अच्छा प्रदर्शन नही कर पाई है।
U Mumba की टीम ने इस सीजन युवाओं खिलाड़ियों पर दांव खेला था। जो की बिलुकल सही साबित हुआ है। टीम में अनुभवी खिलाड़ियों ना होने के बावजूद भी टीम इस सीजन बेहद शानदार खेली है। टीम के हर युवा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
रेड डिपार्टमेंट में टीम के लिए Siddharth Desai स्टार रेडर के तौर पर उभरे है। Siddharth के नाम इस सीजन रेड में सबसे ज्यादा पॉइंटस दर्ज है। वही उनके साथी रेडर Rohit Baliyan ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। Siddharth के अनुपस्थिती में टीम का Darshan Kadian पर भी खेला दांव भी बिलकुल सही बैठा है।
वही टीम के डिफेंस की कमान खुद कप्तान Fazel Atrachali ने बेहतरीन तरीके से संभाली है। Fazel ने इस सीजन 15 मैचों में 58 टैकल पॉइंटस लिए है। वही कप्तान का बखूबी साथ Surinder Singh, Dharmaraj Cheralathan ने दिया है। जिसके चलते छठे सीजन के कई मैच टीम ने अपने डिफेंस के दम ही जीते है।
वही दूसरी तरफ Dabang Delhi के लिए यह सीजन कुछ खास नही रहा है। टीम ने इस सीजन कुल मिलाकर 11 मैच खेले है। जिसमें टीम को 5 में जीत तो इतने में ही हार का सामना करना पड़ा है। टीम के रेडर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नही कर पाए है। टीम के स्टार रेडर Chandran Ranjit ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से निराश किया है। हालांकि टीम के युवा रेडर Naveen Kumar ने रेडिंग में टीम को काफी पॉइंटस दिलाए है। टीम का डिफेंस इस सीजन बेहद शानदार खेला है। Ravindar Pahal और Joginder Narwal की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
https://twitter.com/DabangDelhiKC/status/1065518143945170944
MATCH DETAILS
कब – 24 नवंबर रात 8 बजे से
कहाँ -Shree Shiv Chhatrapti Sports Complex, Pune
DEL vs MUM Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Dabang Delhi -LLWWL
U Mumba -LDWWW
Captain Fazel leads the table with 58 tackle points!#MeMumba #VivoProkabaddi #Mumboys #FantasticFazel #MumboysOnTop pic.twitter.com/G2u9SvLVhj
— U Mumba (@umumba) November 22, 2018
DEL vs MUM SQUAD
Dabang Delhi : Joginder Singh Narwal(c), Kamal Kishor Jat, Meraj Sheykh, Aman Kadian, Chandran Ranjit, Naveen Kumar, Khomsan Thongkham, Pawan Kumar Kadian, Sidharth, Shabeer Bappu, Sumit Kumar, Vishal Mane, Tapas Pal, Yogesh Hooda, Satpal, Ravinder Pahal, Tushar Balaram Bhoir, Viraj Vishnu Langde, Anil Kumar, Rajesh Narwal, Vishal.
U Mumba Squad: Fazel Atrachali(c), Surinder Singh, Hadi Tajik, Adinath Sakharam Gavali, Dharamaraj Cheralathan, Anil, Rohit Rana, E Subhash, Mohit Balyan, Shiv Om, Abhishek Singh, Abolfazal Maghsodloumahali, Arjun Deshwal, Gaurav Kumar, Darshan Kadian, R Sriram, Rohit Baliyan, Siddharth Sirish Desai, Vinod Kumar and Rajaguru Subramaniam
यह भी पढ़े – Ind vs Aus 2nd T20: 3 Players to Watch
DEL vs MUM Playing 7(Probable)
Dabang Delhi :
Defenders – Joginder Singh Narwal, Ravinder Pahal, Vishal Mane
All-rounder- Meraj Sheykh, Rajesh Narwal
Raiders- Chandran Ranjit, Naveen Kumar
U Mumba:
Defenders – Fazel Atrachali, Surinder Singh, Dharmaraj Cheralathan, Rohit Rana
All-rounder- Vinod Kumar
Raiders- Siddharth Desai, Darshan Kadian
DEL vs MUM Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Fazel Atrachali, Ravindar Pahal, Joginder Narwal बेस्ट ऑप्शन रहेंगें। तीनों ही खिलाड़ियों के पास बेहद अनुभव है, और तीनों ही डिफेंडरों ने उस अनुभव का इस्तेमाल इस सीजन कर के दिखाया है।
All-rounder – ऑलराउंडर के तौर पर Meraj Sheykh, Vinod Kumar बेस्ट चॉइंस होगी। Meraj ने पिछले कुछ मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है। वही Vinod ने इस सीजन ऑलराउंड खेल दिखाया है।
Raiders – रेडर के तौर पर Siddharth Desai, Naveen Kumar पहली पसंद होगें। वही Rohit Baliyan, Chadran Ranjit भी अच्छे ऑप्शन हो सकते है।