BLR vs HAR Dream11 Team प्रो कबड्डी लीग Match Prediction Team Preview
Published on: Oct 23, 2018 4:13 pm IST|Updated on: Oct 24, 2018 10:15 am IST
BLR vs HAR Dream11 Team Prediction, Fantasy Team News, Playing 7
बेंगलुरु बुल्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स Match Preview , Team News, Lineups
प्रो कबड्डी लीग 2018| बेंगलुरु बुल्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स
प्रो कबड्डी लीग के Inter Zone Challenge राउंड में बुधवार को दो बड़े मुकाबलें खेले जाएंगे। पहले मुकाबलें में जहां Bengaluru Bulls का सामना Haryana Steelers के साथ होगा। वही दिन के दूसरे मुकाबलें में घरेलू टीम Puneri Paltan के सामनें Up Yoddha की चुनौती होगी। दोनों ही मैच काफी दिलचस्प और रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।
Bengaluru Bulls की बात करें टीम ने सीजन की शानदार शुरुआत की है। टीम ने इस सीजन कुल मिलाकर 3 मैच खेलें है, जिसमें टीम को दो में जीत तो एक में हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम के स्टार रेडर Pawan Sherawat टीम के लिए इस सीजन की नई खोज बने है। Pawan ने इस सीजन में अबतक 42 रेड पॉइंट अपने नाम किए है। Pawan ने शुरुआती दो मुकाबलें अपनी शानदार रेड से एकतरफा बना दिए थे। Rohit Kumar, Kashling Adake ने भी टीम को रेड में अच्छे पॉइंट दिलाए है।
टीम के डिफेंस की बात की जाए तो Ashish Kumar, Mahendra Singh ने टीम के डिफेंस की जिम्मेदारी को शानदार तरीके से निभाया है। हालांकि टीम को पिछलें मुकाबलें में Puneri Paltan के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम Haryana Steeleers के खिलाफ जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेगी।
वही दूसरी तरफ Haryana Steelers की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेले 6 मैचों में सिर्फ दो ही मैचों में जीत हासिल कर पाई थी। टीम के सीजन के शुरुआत में कप्तान रहे Surender Nada के बाहर होने से टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान Monu Goyat इस सीजन अपने खेल से न्याय नही कर पाए है। जो की टीम की हार का बड़ा कारण रहा है। टीम का डिफेंस भी बेहद कमजोर नजर आ रहा है।
MATCH DETAILS
कब – 24 अक्टूबर रात 8 बजे से
कहाँ – श्री शिवाजी क्षत्रपति स्पोर्टस काम्पलेक्स,पुणे
पिछले मैचों में प्रदर्शन(आखिरी पांच मैचों में)
Bengaluru Bulls -LWWWW
Haryana Steelers – WLLLL
BLR vs HAR Dream11 Team News
Bengaluru Bulls – टीम को पिछलें मुकाबलें में हार का सामना करना जरुर पड़ा हो पर टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम में बदलाव की उम्मीद बेहद कम ही की जा रही है।
Haryana Steelers – टीम ने घरेलू मैदान पर आखिरी मैच में जीत हासिल की थी। ऐसें में टीम विनिंग टीम के साथ ही जाना चाहेगी।
BLR vs HAR SQUAD
Bengaluru Bulls- Rohit Kumar(c), Anand V, Anil, Harish Naik, Jawahar Vivek, Kashiling Adake, Ajay, Pawan Kumar Sehrawat, Rohit, Sumit Singh, Ashish Kumar, Mahendra Singh Dhaka, Nithesh BR, Raju Lal Choudhary, Ravi, Mahender Singh, Sandeep, Amit Sheoran, Ankit, Dong Ju Hong, Gyung Tae Kim, Jasmer Singh Gulia, Mahesh Maruti Magdum
Haryana Steelers: Monu Goyat(c), Sunil, Kuldeep Singh, Bhuvneshwar Gaur, Prateek, Patrick Nzau Muvai, Mayur Shivtarkar, Parveen, Anand Surendra Tomar, Vikas, Vikas Khandola, Arun Kumar, Wazir Singh, Sudhanshu Tyagi, Mohammad Zakir Hossain, Amit Singh, Sachin Shingade.
BLR vs HAR Playing 7(Probable)
Bengaluru Bulls: Rohit Kumar(c), Ashish Sangwan, Mahender Singh, Pawan Sehrawat, Jasmer Singh Gulia, Kashiling Adake, Rohit Kumar.
Haryana Steelers– Monu Goyat(c), Kuldeep Singh ,Naveen , Sunil ,Parveen , Mayur Shivtarkar , Vikash Kandola.
BLR vs HAR Dream11 Fantasy Picks
Defenders – डिफेंडर के तौर पर Ashish Kumar, Mahendra Singh, Sunil अच्छे ऑप्शन होगे। Ashish का प्रदर्शन इस सीजन कमाल का रहा है। उन्होने टैंकल में काफी अच्छे पॉइंट लिए है।
All-rounders – ऑलराउंडर में Kuldeep singh, Mayur Shivtarkar अच्छे विकल्प के तौर पर नजर आ रहे है। Kuldeep का प्रदर्शन रेड और डिफेंस दोनो में ही शानदार रहा है।
Raiders – रेडर में Monu Goyat , Pawan Sherawat , Kashiling Adake, Vikash khandola अच्छे ऑप्शन रहेंगे। Monu ने पिछले कुछ मैचों में अच्छे पॉइंट लिए है, ऐसें में वो इस मैच में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते है। वही Pawan ने महज तीन मैचों में ही अपनी काबिलियत का नमूना पेश कर दिया है।
BLR vs HAR Dream11 Team