CWC 2019: न्यूजीलैंड की हार से रोमांचक हो चला है पॉइंटस टेबल का गणित,समझे नेट रनरेट का पूरा खेल
Published on: Jul 4, 2019 12:53 pm IST|Updated on: Jul 4, 2019 12:53 pm IST
न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड टीम ने विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में तीन टीमों ने अपना स्थान पक्का कर लिया है। हालांकि चौथे स्थान को लेकर अभी भी जंग जारी है। इंग्लैंड के हाथों मिली हार ने न्यूजीलैंड के लिए राह जरुर मुश्किल कर दी है। आइए जानते है पॉइंटस टेबल का पूरा समीकरण..
पाकिस्तान का पास मुश्किल मौका
न्यूजीलैंड को मिली इंग्लैंड के हाथों हार ने पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के दरवाजे खोल दिए है। हालांकि पाकिस्तान के लिए ये काम असंभव से नजर आ रहा है।
टीम को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच को कम से कम 300 से ज्यादा रनों से जीतना होगा, जो की बेहद मुश्किल नजर आता है। अगर पाकिस्तान ऐसे करने में कामयाब हो जाती तो टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी।
न्यूजीलैंड का नेट रनरेट पाकिस्तान से बेहतर है साथ ही इस वक्त टीम के 11 पॉइंटस है। जबकि पाकिस्तान के 8 मैचों में 9 पॉइंटस है।
इंग्लैंड ने बनाई सेमीफाइनल में जगह
The two captains come together after a hard fought @cricketworldcup match. England are in the semi finals, we’re hoping to join them ? #ENGvNZ #CWC19 pic.twitter.com/rRh1DSCJqg
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 3, 2019
इंग्लैंड की टीम ने पहले भारत और फिर न्यूजीलैंड को मात देकर सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट कटा लिया है। करो या मरो वाले दोनो ही मैचों में मेजबान टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह बनाई। इंग्लैंड के अब 9 मैचों में कुल कुल 12 पॉइंटस हो गए है।
यह भी पढ़े – CWC 2019: इन दो कमजोरियों के चलते टूट सकता है भारत का तीसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब
इंग्लैंड की जीत ने किया पाकिस्तान और श्रीलंका का काम खराब
न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
लेकिन मेजबान की इस जीत के साथ पाकिस्तान और बांग्लादेश का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना लगभग चकनाचूर हो गया। ये दोनों ही टीमें 5 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर एक दूसरे के आमने सामने होगी।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…