विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में हुए शामिल, इस दिग्गज खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
Published on: Jan 23, 2019 1:39 pm IST|Updated on: Jan 23, 2019 1:39 pm IST
टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर में पहला वनडे मैच में खेल रही है। इस मैच में गेंदबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम महज 157 रन ही बना सकी है और ऑल आउट हो गई। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4, शमी ने 3, चहल ने 2 और केदार जाधव ने एक विकेट चटकाया।
ब्रायन लारा के टूटे 2 रिकॉर्ड
अच्छी गेंदबाजी के बाद भारतीय बल्लेबाजी भी अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है। टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने जहां आज 5000 रन पूरे कर लिए हैं। वो कम पारियों में ये आंकड़ा छूने वाले तीसरे नंबर पर ब्रायन लारा के साथ आ गए हैं। तो वहीं टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने भी ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया है।
विराट ने बनाया ये रिकॉर्ड
विराट ने टॉप 10 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ब्रायन लारा को पीछे कर दिया है। इससे पहले ब्रायन लारा के 10405 रन थे लेकिन आज विराट कोहली ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब वो 10 वें पायदान पर आ गए हैं। विराट कोहली ने ये काम 220 मैचों में किया है तो वहीं लारा ने 299 मैचों में 10405 रन बनाए थे। तो वहीं इस सूची में आने के लिए विराट कोहली ने सबसे कम पारियां ली है। विराट ने 59.88 की औसत से रन बनाएं हैं। जो कि इस लिस्ट में सबसे ज्यादा है।
गौरतलब है कि कई दिग्गज खिलाड़ियों ने माना है कि विराट आगे जा कर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि सचिन ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाएं हुए हैं। उन्होंने 463 पारियों में 18426 रन बनाए थे।
विश्व के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों में विराट की जहां एक तरफ एंट्री हो गई है तो वहीं भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। विराट के अलावा राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर शामिल है।