सचिन को पीछे छोड़ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बनें किंग कोहली

Published on: Jun 16, 2019 6:48 pm IST|Updated on: Jun 16, 2019 6:48 pm IST

भारत और पाकिस्तान के बीच खेलें जा रहे विश्व कप के 22वें मैच में भारत बेहद मजबूत स्थिती में नजर आ रहा है। बारिश के खलल से पहले भारत ने टॉस गंवाने के बावजूद 46.4 ओवर में 305 रन बना लिए है। रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 24वां शतक जड़ा। वही, कप्तान कोहली ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

कोहली बनें ग्यारह हजारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े। राहुल के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कोहली ने शानदार लय में बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

56 रन पर बल्लेबाजी कर रहे कोहली ने हसन अली को चौके लगाकर वनडे क्रिकेट में अपने 11,000 रन पूरे किए। उन्होने सचिन को पीछे छोड़ते हुए महज 222 पारियों में 11,000 रनों का आंकड़ा पार किया।

कोहली ने सचिन को पछाड़ा

विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज ग्यारह हजार रन पूरे किए।

सचिन ने 11,000 रन कुल 276 पारियों में पूरे किए थे। जबकि कोहली ने महज 222 पारियों में इस आंकड़े को पार किया।

 

यह भी पढ़े –  ICC World Cup 2019: BAN vs WI; Hope, Gayle, Shakib set for big impact

 

भारत मजबूत स्थिती में मौजूद

विश्व कप के 22वें मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

लेकिन भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को धमाकेदार शुरुआत देते हुए महज 23.5 ओवर में 136 रन जोड़े। केएल राहुल ने 78 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। जबकि हिटमैन ने महज 113 गेंदों में 140 रनों की तूफानी पारी खेली।

 

देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article