ICC CWC 2019 : 5 बल्लेबाज जिन्होंने अपने डेब्यू विश्वकप के पहले मैच में ही जड़ा तूफानी शतक

Published on: May 22, 2019 2:11 pm IST|Updated on: May 22, 2019 2:11 pm IST

किसी भी खिलाड़ी के लिए Cricket World Cup खेलना ही बड़ा सपना होता है. और जब अपने पहले ICC CWC के पहले मैच में ही शतक लगा दें, तो शायद इससे बढ़िया आगाज कुछ और हो ही नहीं सकता. अब तक 15 बल्लेबाजों ने CWC के इतिहास में ये कारनामा किया है. आइये एक नजर डालते हैं सिर्फ पांच बड़े बल्लेबाजों पर :

1) विराट कोहली :  दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली को इस लिस्ट में पहले नंबर पर रखूंगा. कोहली इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने पहले विश्वकप के डेब्यू मैच में शतक जड़ने का कारनामा किया था. साल 2011 क्रिकेट विश्वकप में बांगलादेश के खिलाफ कोहली ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी.

Credit : ESPNCricinfo

2) डेविड मिलर :

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने 2015 क्रिकेट विश्वकप में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 138 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान मिलर ने 92 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और 9 छक्के भी लगाए थे.

David Miller 138 vs ZIM
Credit : Scoopnest

वैसे साउथ अफ्रीका की ओर से ये कारनामा सबसे पहले गैरी कर्स्टन ने यूएई के खिलाफ किया था. 1996 क्रिकेट विश्वकप में कर्स्टन ने नाबाद 188 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

3) आरोन फिंच :

Credit : Getty

मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने 2015 क्रिकेट विश्वकप के पहले मैच में ही शतक जड़ा था. फिंच ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ यादगार 135 रनों की पारी खेली थी.

 

SL vs ZR Dream11 Hindi Prediction

4) एंड्रयू सायमंड्स :

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स ने 2003 क्रिकेट विश्वकप में 143 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

Credit : ESPNCricinfo.com

पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले विश्वकप मैच में ही सायमंड्स ने 125 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और 2 छक्के लगाए थे.

5) डेनिस एमिस :

इंग्लैंड के डेनिस एमिस क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट के पहले और आखिरी मैच में शतकीय पारी खेली.

Credit : ICC twitter

1975 क्रिकेट विश्वकप में भारत के खिलाफ 137 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. डेनिस एमिस का ये पदार्पण वनडे मैच भी था.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article