VID vs SAU Dream 11 Team रणजी ट्रॉफी फाइनल 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 2, 2019 9:00 am IST|Updated on: Feb 2, 2019 4:29 pm IST
VID vs SAU Dream 11 Team | विदर्भ बनाम सौराष्ट्र, रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच
VID vs SAU Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Ranji Trophy Final 2018-19
Venue : Vidarbha Cricket Association Stadium
Date & Time : 3 Feb 2019-7 Feb 2019, 9:30 AM IST
VID vs SAU Match Preview
रणजी ट्रॉफी सीजन 2018-19 की दो फाइनलिस्ट टीमें तैयार हो गयी है. सौराष्ट्र और विदर्भ कि टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी. एक तरफ जहाँ सौराष्ट्र खिताब हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. वहीं, विदर्भ की कोशिश खिताब को बचाने की होगी.
खिताब बचाने को तैयार विदर्भ
आपको बता दें, फैज फजल की अगुवाई वाली विदर्भ कि टीम ने पिछले साल कर्नाटक को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. इस साल भी विदर्भ ने चैंपियन टीम की तरह प्रदर्शन किया है. यही वजह है कि टीम लगातार दूसरे सीजन भी फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है.
जाफर के नाम रहा ये सीजन
विदर्भ की ओर से इस सीजन वसीम जाफर ने सबसे ज्यादा 1003 रन बनाए हैं. इस दौरान जाफर ने चार शतक और दो अर्धशतक भी बनाए हैं. कप्तान फैज फजल ने भी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए तीन शतकों की मदद से 726 रन बनाए हैं. ऑलराउंडर आदित्य सरवटे के योगदान को भी दरकिनार किया नहीं जा सकता.
सभी ने दिया है बराबर का योगदान
जिन्होंने 305 रन बनाने के अलावा इस सीजन 44 विकेट झटके हैं. इसके अलावा अक्षय वाडकर, रामास्वामी संजय, गणेश सतीश ने भी मिलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी है. इसी का नतीजा है कि विदर्भ टीम एक बार फिर से फाइनल में अपनी जगह पुख्ता करने में कामयाब रही.
कर्नाटक को हरा फाइनल में सौराष्ट्र
उधर, सौराष्ट्र ने सेमीफाइनल मुकाबले में कर्नाटक को हराकर फाइनल का टिकट कटाया. इस मैच में स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और शेल्डन जैक्सन ने शतक जड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी. वहीं गेंदबाजी में डी जडेजा और कप्तान जयदेव उनाद्कट ने सात-सात विकेट निकाले.
मिलेगा नया चैंपियन ?
दोनों टीमों ने इस रणजी सीजन अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. यही वजह है कि खिताबी मुकाबले में विदर्भ और सौराष्ट्र की टीमें आमने-सामने है. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार दर्शकों को रणजी ट्रॉफी में कोई नया चैंपियन मिलता है या फिर?
VID vs SAU Team News
Stay Tuned
VID vs SAU Full Squad
Vidarbha Squad:
Wasim Jaffer, Faiz Fazal (c), Umesh Yadav, Ganesh Satish, Shrikant Wagh, Apoorv Wankhade, Akshay Wakhare, Ravi Jangid, Sanjay Ramaswamy, Aditya Sarwate, Akshay Karnewar, Rajneesh Gurbani, Akshay Wadkar (wk), Lalit M Yadav, Siddhesh Wath, Yash Thakur, Darshan Nalkande, Aditya Thakare, Atharwa Taide, Mohit Kale, Suniket Bingewar
Saurashtra Squad:
Cheteshwar Pujara, Jaydev Unadkat (c), Chirag Jani, Kamlesh Makvana, Hardik Rathod, Sheldon Jackson, Shaurya Sanandia, Aarpit Vasavada, Dharmendrasinh Jadeja, Avi Barot , Snell Patel, Samarth Vyas, Prerak Mankad, Yuvraj Chudasama, Jay Chauhan, Harvik Desai, Kishan Parmar, Agnivesh Ayachi, Vishvaraj Jadeja, Chetan Sakariya
VID vs SAU Playing 11
Vidarbha
विकेटकीपर : Akshay Wadkar
बल्लेबाज : Wasim Jaffer, Faiz Fazal, S Ramaswamy, Ganesh Satish, Atharwa Taide (Doubt: Apoorv Wankhade)
ऑलराउंडर : Aditya Sarwate
गेंदबाज : Rajneesh Gurbani, Umesh Yadav, Yash Thakur
Saurashtra
विकेटकीपर : Snell Patel
बल्लेबाज : Sheldon Jackson, Vishvaraj Jadeja, Harvik Desai, Aarpit Vasavada, Cheteshwar Pujara
ऑलराउंडर : Prerak Mankad, Kamlesh Makwana
गेंदबाज : Jaydev Unadkat(c), Dharmendrasinh Jadeja, Chetan Sakariya (Doubt: Hardik Rathod)
VID vs SAU Dream 11 Fantasy Tips
Stay Tuned