IPL Auction 2019 : नीलामी में ये पांच खिलाड़ी रहे सबसे महंगे, इतने करोड़ में बिके उनाद्कट
Published on: Dec 18, 2018 11:40 pm IST|Updated on: Dec 19, 2018 5:45 pm IST
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 सीजन की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को जयपुर में हुई नीलामी के दौरान टीमों ने अपनी कमर कस ली हैं. नीलामी के दौरान हर फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम को मजबूत रखने के लिए व्यापक प्रयास किया. ऐसे में हर टीम ने सर्वश्रेष्ट बोली लगाकर बहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में लेने की कोशिश की हैं.
A look at the Top Buys at the VIVO #IPLAuction 2019. pic.twitter.com/mFJgHyyVA1
— IndianPremierLeague (@IPL) December 18, 2018
इस सीजन में 346 खिलाड़ियों को खरीदा जाना था. जिसमें आज 40 खिलाडियों पर दांव खेला गया हैं. जिसमे 40 भारतीय ख़िलाड़ी और 20 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी गई हैं. और कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन पर पैसों की बरसात हुई हैं. तो आइये जानते हैं आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में.
ये रहे टॉप-5 महंगे खिलाड़ी
1. जयदेव उनादकट : तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल-2019 नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बन कर उभरे हैं. जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आठ करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा.
#IPLAuction2019 in Jaipur ends, #JaydevUnadkat and #VarunChakravarthy (Rs 8.4 crore each) the most expensive buys#IPL2019Auction #IPLAuction #IPLAuction2019
HIGHLIGHTS: https://t.co/W72OqADda1 pic.twitter.com/Ah7GKllkqv
— CricketNDTV (@CricketNDTV) December 18, 2018
उन्हें पिछली बार इसी टीम ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन बाद में रिलीज कर दिया था. उनादकट को अपनी टीम में लेने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली केपिटल्स में होड़ लगी थी.
2. वरूण चक्रवर्ती : तमिलनाडु के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.इन्होने तमिलनाडु प्रीमियर लीग और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी और खींचा था.
3.सैम करन : इंग्लैंड के भावी खिलाड़ी सैम कुरैन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा हैं जबकि उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था.
What a year! Couldn’t be more excited to join the @lionsdenkxip at the @IPL in 2019. Thanks for the continued support from everyone @surreycricket and @footprint_se pic.twitter.com/2y1ZGAP5Bq
— Sam Curran (@CurranSM) December 18, 2018
4. कोलिन इन्ग्राम : साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर कोलिन इन्ग्राम को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.40 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. उनका बेस मूल्य दो करोड़ रुपये था. कॉलिन इंग्राम का टी20 स्ट्राईक रेट 140 का है. उन्होंने खेले कुल 202 टी20 मुकाबलों में 5186 रन बनाए हैं.
? NEW SIGNING ?
We have our biggest buy for today, and it's the attacking southpaw from South Africa!
Colin Ingram, Welcome to #DelhiCapitals.
The Protea joins us for Rs. 6.40 Cr!
Follow the auction here: https://t.co/c7kHTqBmSK#ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 18, 2018
कॉलिन इंग्राम ने इससे पहले भी आईपीएल में हिस्सा लिया है. वो पुणे वारियर्स इंडिया के लिए तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21 रन बनाए थे.
5. अक्षर पटेल : अक्षर पटेल को दिल्ली कैपटल्स ने 5 करोड़ में खरीदा है. इस लेफ्ट आर्म स्पिनर का बेस प्राइस 1 करोड़ था. पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले पटेल को टीम ने इस बार बाहर (रिलीज) कर दिया था.
? NEW SIGNING ?
Our first all-round signing, is the man from Anand Axar Patel!
Welcome to #DelhiCapitals, Axar!
The All-Rounder joins us for Rs. 5.00 Cr!
Follow the auction here: https://t.co/c7kHTqBmSK#ThisIsNewDelhi #DelhiCapitals
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 18, 2018
पिछला आईपीएल उनके लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा था. आईपीएल 2018 में उन्होंने 9 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 80 रन बनाए और मात्र 3 विकेट लिए.