IPL Auction 2019 : नीलामी में ये पांच खिलाड़ी रहे सबसे महंगे, इतने करोड़ में बिके उनाद्कट

Published on: Dec 18, 2018 11:40 pm IST|Updated on: Dec 19, 2018 5:45 pm IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2019 सीजन की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को जयपुर में हुई नीलामी के दौरान टीमों ने अपनी कमर कस ली हैं. नीलामी के दौरान हर फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम को मजबूत रखने के लिए व्यापक प्रयास किया. ऐसे में हर टीम ने सर्वश्रेष्ट बोली लगाकर बहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में लेने की कोशिश की हैं.

 

इस सीजन में 346  खिलाड़ियों को खरीदा जाना था. जिसमें आज 40 खिलाडियों पर दांव खेला गया हैं. जिसमे 40 भारतीय ख़िलाड़ी और 20 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी गई हैं. और कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन पर पैसों की बरसात हुई हैं. तो आइये जानते हैं आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में.

ये रहे टॉप-5 महंगे खिलाड़ी

1. जयदेव उनादकट : तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल-2019 नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बन कर उभरे हैं. जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने आठ करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा.

उन्हें पिछली बार इसी टीम ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन बाद में रिलीज कर दिया था. उनादकट को अपनी टीम में लेने के लिए किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली केपिटल्स में होड़ लगी थी.

 

2. वरूण चक्रवर्ती : तमिलनाडु के स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.40 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. जबकि उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.इन्होने तमिलनाडु प्रीमियर लीग और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी और खींचा था.

 

3.सैम करन : इंग्लैंड के भावी खिलाड़ी सैम कुरैन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.20 करोड़ रुपए में खरीदा हैं जबकि उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था.

4. कोलिन इन्ग्राम  : साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर कोलिन इन्ग्राम को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.40 करोड़ रुपए में खरीदा हैं. उनका बेस मूल्य दो करोड़ रुपये था. कॉलिन इंग्राम का टी20 स्ट्राईक रेट 140 का है. उन्होंने खेले कुल 202 टी20 मुकाबलों में 5186 रन बनाए हैं.

कॉलिन इंग्राम ने इससे पहले भी आईपीएल में हिस्सा लिया है. वो पुणे वारियर्स इंडिया के लिए तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21 रन बनाए थे.

5. अक्षर पटेल : अक्षर पटेल को दिल्ली कैपटल्स ने  5 करोड़ में खरीदा है. इस लेफ्ट आर्म स्पिनर का बेस प्राइस 1 करोड़ था. पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले पटेल को टीम ने इस बार बाहर (रिलीज) कर दिया था.

पिछला आईपीएल उनके लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहा था. आईपीएल 2018 में उन्होंने 9 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ 80 रन बनाए और मात्र 3 विकेट लिए.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article