ICC CWC 2019: वर्ल्ड कप इतिहास के तीन सबसे महंगे ओवर, जिसने पलट दिया था मैच का रुख
Published on: Jun 2, 2019 5:50 pm IST|Updated on: Jun 4, 2019 11:53 am IST
विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ज्यादातर मुकाबले बेहद रोमांचक देखने को मिलते है। विश्व कप के इतिहास में कई ऐसे मुकाबले हुए जहां मैच का नतीजा आखिरी ओवर या आखिरी गेंद पर निकला है। लेकिन विश्व कप में कई ऐसे ओवर भी डाले गए है जिन्होने पूरा मैच का रुख पलट कर रख दिया। हम आपको अपने इस पोस्ट में बताएंगे वर्ल्ड कप में अबतक फेंके गए तीन सबसे महंगे ओवर के बारे में…
1. डान वान बुंगे ने दिए थे एक ओवर में 36 रन
2007 विश्व कप के मुकाबले में नीदरलैंड के गेंदबाज डान वान बुंगे ने अपने एक ओवर में 36 रन लुटाए थे। यह वर्ल्ड कप के इतिहास का रनों के लिहाज से अबतक का सबसे बड़ा ओवर था। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने डान बुंगे की 6 गेंदों पर लगातार छह छक्के जड़े थे।
यह पारी का 30वां ओवर था। इस ओवर से पहले गिब्स ने 30 गेंदों में 32 रन बनाए थे। बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने इस ओवर के दम पर 40 गेंदों में 72 रन की पारी खेली थी। जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने 353 का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था।
2. जेसन होल्डर ने लुटाए थे 34 रन
2015 के विश्व कप का यह वही मैच में था। जिसमे दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने 66 गेंदों में 166 रनों की पारी खेली थी। जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम ने विश्व कप का चौथा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था।
जेसन होल्डर द्वारा डाला गया ये पारी का 48वें ओवर था। इस ओवर मे होल्डर ने कुल दो नो बॉल फेंकी थी, जिसकी चलते इस ओवर में कुल 34 रन बने थे।
यह भी पढ़े – ICC CWC 2019: भारत को लगा बड़ा झटका, प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुआ ये अहम बल्लेबाज
3. रिजवान चीमा और हरवीर बेदवान ने दिए थे 31 रन
यह ओवर 2011 विश्व कप का सबसे महंगा और ड्रामे से भरा ओवर था। कनाड़ा के गेंदबाज रिजवान चीमा को शुरुआती 5 गेंदों में केन विलियमसन और फ्रैंकलिन ने 29 रन जड़े थे।
लेकिन इस ओवर में दो कमर से ऊपर गेंद फेंकने के चलते उनके बची एक गेंद डालने की अनुमति नहीं दी गई थी। जिसके चलते हरवीन बेहदवान ने ओवर की आखिरी गेंद डाली थी। जिस पर 2 बने थे, यानि इस ओवर में कुल 31 रन बने थे, जो की विश्व कप के इतिहास का उस वक्त दूसरा सबसे महंगा ओवर था।
देखें वर्ल्ड कप पर हमारी खास पेशकश…
https://www.youtube.com/watch?v=s36Kpr1P3H4