टीम इंडिया के विंडीज दौरे में हुआ बड़ा बदलाव, इस दिन जारी होगा नया शेड्यूल
Published on: May 1, 2019 7:22 pm IST|Updated on: May 1, 2019 7:27 pm IST
विश्वकप के बाद टीम इंडिया विंडीज दौरे जाएगी. इस बात की पुष्टि बीसीसीआई ने की है. बीसीसीआई का अनुरोध विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने स्वीकार लिया है. इससे पहले भारत के व्यस्त कार्यक्रम होने की वजह से बीसीसीआई ने डेट आगे खिसकाने को कहा था. जिसे अब विंडीज क्रिकेट बोर्ड ने मान लिया है.
विंडीज दौरे पर जाएगी टीम इंडिया
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगस्त के पहले हफ्ते से भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज शुरू हो जाएगी. मेजबान विंडीज बोर्ड बहुत जल्द ही मैचों का शेड्यूल जारी करेगी. विंडीज दौरे के फाइनल डेट का एलान विंडीज क्रिकेट बोर्ड 13 मई को बोर्ड मीटिंग के बाद करेगा.
आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत भारत को 14 जुलाई के बाद ही वेस्टइंडीज का दौरा करना था. बता दें, 30 मई से 14 जुलाई तक क्रिकेट विश्वकप खेला जाएगा.
#India tour of #Windies rescheduled, CPL postponed to avoid clash#IndiavsWindies
READ: https://t.co/fkl2Pdknr7 pic.twitter.com/WGhg8mEQ6e
— CricketNDTV (@CricketNDTV) May 1, 2019
लेकिन, खिलाड़ियों की थकान की वजह से बीसीसीआई ने विंडीज बोर्ड को डेट आगे खिसकाने का अनुरोध किया. आपको बता दें, दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद तीन वनडे मैच और तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी.
ESPNCricinfo के मुताबिक, बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज से पहले तीन दिनों का वार्म-अप मैच के लिए भी अनुरोध किया है. ताकि, विंडीज के कंडीशन्स से खिलाड़ी वाकिफ हो जाए.
CPL का भी खिसका डेट
आपको बता दें, कैरीबियन प्रीमियर लीग(CPL) का भी डेट खिसकाया गया है. 21 अगस्त से कैरीबियन प्रीमियर लीग का सातवाँ संस्करण शुरू होने वाला था. लेकिन, अब 4 सितंबर से 12 अक्टूबर तक CPL खेला जाएगा.
CPL matches moved from the United States and more Caribbean players expected to play in upcoming matches.
Tap below to find out why!https://t.co/kNr0sqyO1m
— Windies Cricket (@windiescricket) April 30, 2019
इसकी वजह से विंडीज के खिलाड़ी भी इस टी20 लीग में हिस्सा ले सकेंगे. क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, “इस साल के अंत में हम एक और सफल टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए उत्साहित हैं. अपने अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर में स्थान पाने के लिए सीपीएल के साथ सहयोग से हम खुश हैं.
उन्होंने आगे कहा, “ऐसा इसलिए किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस लीग में सभी सर्वश्रेष्ठ कैरेबियाई क्रिकेटर हिस्सा ले सकें। यह टी 20 वर्ल्ड कप 2020 की तैयारियों में अहम भूमिका निभा सकता है.”