चौथे मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया ने बनाए ये शर्मनाक रिकॉर्ड
Published on: Jan 31, 2019 12:36 pm IST|Updated on: Jan 31, 2019 12:44 pm IST
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच में खेली जा रही 5 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला गया है। इस मैच में न्यूजीलैंड टीम ने धमाकेदार अंदाज से जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मात्र 92 रन ही बनाएं। कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का इसमें खासा योगदान रहा।
बोल्ट ने इस मैच में 5 विकेट अपने नाम किए वो भी रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों का। वहीं टीम इंडिया को जहां एक तरफ बल्लेबाजी में संंभलन का मौका नहीं मिला तो वहीं गेंदबाजी में भी भुवनेश्वर कुमार ही सिर्फ 2 विकेट ले सके। इसके अलावा ये मैच पूरी तरह से कीवी टीम के हाथ में रहा।
Trent Boult stars with a record five-for in New Zealand's dominant win over India in the fourth #NZvIND ODI.
REPORT ?https://t.co/8CyCmGajbP pic.twitter.com/micJqlKZ7w
— ICC (@ICC) January 31, 2019
गौरतलब है कि इस हार से सीरीज में तो कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि भारतीय टीम पहले ही 3 मैच जीत कर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। लेकिन इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है।
टीम इंडिया का 7वां सबसे लॉवेस्ट स्कोर
टीम इंडिया ने वनडे में सबसे कम स्कोर किया है। टीम इंडिया ने 92 रन जड़कर 7वां सबसे कम स्कोर बनाया है। भारत ने साल 2000 में सबसे कम स्कोर बनाया था। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने सिर्फ 54 रन ही बनाएं थे। टीम इंडिया ने पिछला सबसे कम स्कोर साल 2010 में बनाया था। वो भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ही उन्होंने 88 रन बनाए थे। अब 8 साल बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 92 रन बनाएं हैं।
India's lowest total in ODIs is 54!
With the visitors already 35/6 in 14 overs, can New Zealand bowl them out for less than that?#NZvIND LIVE ?https://t.co/goloMnOKex pic.twitter.com/BN70WijOVy
— ICC (@ICC) January 31, 2019
33 रन पर ही खो दिए थे 5 विकेट
टीम इंडिया ने अपने 5 विकेट सिर्फ 33 रन पर ही खो दिए थे। जिसमें नंबर 3 से 6 तक के बल्लेबाजों ने मात्र 10 रन बनाएं। ये न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले सबसे लॉवेस्ट स्कोर साल 2005 में 34 रनों का था।
ज्यादा गेंदों के बाकी रहते मैच हारा भारत
टीम इंडिया ने ये मैच 212 गेंद बाकी रहते ही हाथ से गंवा दिया है। इससे पहले साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ भारत 209 गेंदें बाकी रहते मैच हारा था।
Winning with most balls to spare vs India:
212 NZ, Hamilton, 2019 *
209 SL, Dambulla, 2010
181 SL, Hambantota, 2012
176 SL, Dharamsala, 2017
174 Aus, Sydney, 1981#NZvIND— Cricbuzz (@cricbuzz) January 31, 2019
10वें नंबर के बल्लेबाज ने बनाएं सबसे ज्यादा रन
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन उसके टॉप के बल्लेबाजों ने नहीं बनाएं है। बल्कि ये कारनामा टीम के 10वें नंबर के बल्लेबाज युजवेंद्र चहल ने किया है। चहल ने इस मैच में 18 रन बनाएं है और ये पूरी टीम में एक बल्लेबाज का आज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
इससे पहले ये काम जॉगल श्रीनाथ ने किया था। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ साल 1998 में 43 रन बनाएं थे। और ये दूसरी बार हुआ है जब 10वें नंबर के बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाएं हो।