ICC CWC 2019: बांग्लादेश की बढ़ी मुश्किलें, चोट के चलते पहले मैच से बाहर हो सकता ये धाकड़ बल्लेबाज
Published on: Jun 1, 2019 2:54 pm IST|Updated on: Jun 1, 2019 2:54 pm IST
विश्व कप में बड़े उलटफेर करने के लिए मशहूर बांग्लादेश की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज तमीम इकबाल चोट के चलते पहले मैच को मिस कर सकते है। तमीम भारत के खिलाफ वॉर्मअप मैच में भी नहीं खेले थे। वही, मोहम्मद सैफुद्दीन की फिटनेस पर भी बड़ा सवाल है।
तमीम इकबाल के बिना उतर सकती है बांग्लादेश
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच को मिस कर सकते है। दरअसल तमीम को पैक्टिस के दौरान बांए हाथ की कलाई में चोट लगी थी। जिसके बाद उनको तुरंत ड्रेसिंग रुप ले जाना पड़ा था।
The injury list for Bangladesh already includes Mohammad Saifuddin, Mashrafe Mortaza, Shakib Al Hasan, Mahmudullah, Rubel Hossain and Mustafizur Rahman https://t.co/dvIQSc82Iy
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 31, 2019
बांग्लादेश मैनेजमेंट ने बताया है की उनके कलाई में फैक्चर हो गया है। जिसके चलते वो पहले मैच को मिस कर सकते है। हालांकि उनकी फिटनेस पर आखिरी फैसला मैच से पहले लिया जाएगा।
इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी बड़ा सवाल
तमीम इकबाल के अलावा बांग्लादेश के कई अन्य खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी बड़ा सवाल है। मोहम्मद सैफुद्दीन पीठ के समस्या से जूझ रहे है, और उनका खेलने के चांस भी बेहद कम नजर आ रहे है।
Mohammad Saifuddin, the bowling all-rounder will be playing his debut ICC Cricket World Cup this year. So far he played 13 ODIs for Bangladesh.#CWC19#KnowYourTigers#RiseOfTheTigers pic.twitter.com/v3E9byGItC
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) May 27, 2019
जबकि मुशरफे मुतर्जा और महमुदुल्लह की फिटनेस पर भी बड़ा सवाल है। महमुदुल्लह को कंधे की समस्या है, जबकि मुतर्जा हेमस्ट्रिंग की परेशानी से जूझ रहे है। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में टीम के लिए अंतिम 11 खिलाड़ियों को चुनना बेहद चुनौतीपूर्ण काम होगा।
यह भी पढ़े – ICC CWC 2019, AFGH vs AUS : मैच से पहले बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की परेशानी, ये खतरनाक बल्लेबाज हुआ चोटिल
साउथ अफ्रीका से होगी पहली भिड़त
बांगलादेश की टीम विश्व कप के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। यह मैच 2 जून को केनिंगटन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में इंग्लैंड के हाथों 104 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
देखें हमारी खास पेशकश….
https://www.youtube.com/watch?v=16o0wkhj7Gc