ICC CWC 2019 : इन कारणों से विराट कोहली की सेना जीत सकती है विश्वकप खिताब, जरूर जानें
Published on: May 28, 2019 6:37 pm IST|Updated on: May 28, 2019 6:38 pm IST
30 मई से क्रिकेट विश्वकप शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम से इस बार विश्वकप खिताब की काफी उम्मीदें है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार बेहतर प्रदर्शन करते आई है. ऐसे में देखने वाली बात हिगी कि इस बार विश्वकप में टीम कहाँ तक जा सकती है?
टीम इंडिया की मजबूती :
टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इंग्लैंड के बाद सबसे खतरनाक है. शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी किसी भी पेस अटैक की धज्जियां उड़ा सकती है. वहीं, वनडे में तीसरे नंबर पर विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज शायद ही इस समय में दुनिया में कोई हो?
41 शतक जड़ चुके विराट कोहली वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. वहीं, रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर काबिज हैं. कागजी आंकड़ों की बात करें तो 2015 विश्वकप के बाद से कोहली ने सबसे अधिक 4306 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 19 शतक भी लगाए हैं.
हिटमैन का रिकॉर्ड शानदार
रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. जिन्होंने 14 शतक के साथ कुल 3790 रन ठोके हैं. जबकि 2015 क्रिकेट विश्वकप के बाद शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर लगभग 58 की औसत से रन बनाए हैं.
बूम-बूम बुमराह मचाएंगे धमाल
ये आंकड़ें दर्शाते हैं कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी कितनी मजबूत है. इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड अविश्वसनीय है. बुमराह मौजूदा समय में दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज हैं.
कुल्चा भी करेंगे कमाल
2016 में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने 49 वनडे मैचों में 22 की औसत से कुल 85 विकेट झटके हैं. वहीं, कुलदीप ने साल 2017 में वनडे डेब्यू किया था. अब तक 44 मुकाबलों में वह 87 विकेट झटक चुके हैं.
जबकि चहल ने 31 वनडे मैचों में 46 विकेट हासिल किये हैं. भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन कुछ समय से लचर रहा है. लेकिन, नई गेंद से वह भारत को विकेट दिला सकते हैं. हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा टीम को बैलेंस करते हैं.
NZ vs WI Dream 11 Hindi Prediction
क्या है टीम की कमजोरी ?
भारत की कमजोरी भी टीम की मजबूती है. चूँकि, टीम इंडिया पूरी तरह से कोहली, धवन और रोहित पर निर्भर है. कई बार ऐसा हुआ है कि पावरप्ले के भीतर ही टीम के तीनों उपरी बल्लेबाज पवेलियन लौटे.
लेकिन, इसके बाद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पारी को संभालने में ज्यादातर मौकों पर नाकाम रहे. चौथे नंबर की बल्लेबाजी अब भी टीम के लिए चिंता का सबब है.
जबकि इंग्लिश कंडिशन्स में धोनी भी जवाब दे देते हैं. जाधव लगातार इंजरी से जूझ रहे हैं. ऐसे में पूरा भार हार्दिक पांड्या के कंधों पर जाएगा. जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
मौका-मौका ?
टीम इंडिया के पास तीसरा खिताब जीतने का सुनहरा मौका है. साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान जैसी धाकड़ टीमें भी इस रेस में है. लेकिन, कोहली की टीम टॉप 4 तक तो पहुँच ही जाएगी.
बाकी बचे दो गेम में टीम को भाग्य के सहारे की भी जरूरत है. इस दौरान टॉस भी बड़ा फैक्टर होगा. चूँकि, कोहली अक्सर टॉस हार जाते हैं. जिसकी वजह से मैच के परिणाम पर भी इसका असर देखने को मिलता है.
Team India’s Squad:
Virat Kohli (capt), Jasprit Bumrah, Yuzvendra Chahal, Shikhar Dhawan, MS Dhoni (wk), Ravindra Jadeja, Kedar Jadhav, Dinesh Karthik (wk), Bhuvneshwar Kumar, Hardik Pandya, KL Rahul, Mohammed Shami, Vijay Shankar, Rohit Sharma, Kuldeep Yadav.