CSK vs KXIP: इन पांच खिलाड़ियों को बना सकते है आप Grand League टीम का कप्तान, आंकड़ें भी देते है इनका साथ

Published on: Apr 6, 2019 11:43 am IST|Updated on: Apr 6, 2019 11:43 am IST

आईपीएल के 18वें मैच में CSK vs KXIP की टीम एक दूसरे के आमने सामने होगी। चेन्नई की टीम को जहां अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। वही, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम लगातार दो जीत के शानदार लय में मौजूद है।

 

चिदंबरम के मैदान पर होने वाले इस मुकाबलें के बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है, ऐसे में इस अहम मुकाबलें के लिए हम आपको बताएंगे उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो Grand League की टीम में ढेरों फैंटसी पॉइंटस दिला सकते है।

 

  1. सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स के इस बल्लेबाज का बल्ला अबततक टूर्नामेंट में खामोश नजर आया है। लेकिन आईपीएल में इनकी बैंटिग रिकॉर्डस को देखकर इनकी काबिलियत पर किसी को कोई शक नहीं है। रैना को किंग्स इलवेन का गेंदबाजी अटैक बेहद रास आता है।

Pic Credit: CSK Twitter

पंजाब के खिलाफ इस बांए हाथ के बल्लेबाज ने 21 पारियों में कुल 744 रन जड़े है। उनका एवेरज लगभग 44 का तो स्ट्राइक रेट 155 रन का रहा है। जबकि वो पंजाब के खिलाफ तीन अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी भी खेल चुके है। यानि आंकडों की माने तो रैना इस मैच में Grand League की सबसे अच्छी चॉइस होने वाले है।

 

2. डेविड मिलर

पंजाब की मिडिल ऑर्डर के रीढ़ की हड्डी है यह बल्लेबाज, और इस बात को मिलर ने समय-समय पर साबित भी किया है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

चेन्नई के खिलाफ मिलर ने पंजाब की तरफ से सबसे अधिक रन बनाए है। मिलर की किसी भी समय मैच को पलटने की काबिलियत के चलते वो Grand League की टीम में आपके लिए अच्छे ऑप्शन होंगे।

3. महेंद्र सिंह धोनी

चिदंबरम का मैदान हो और धोनी का जिक्र ना हो ऐसा मुमकिन नहीं है। चेन्नई के कप्तान का बल्ला किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खूब आग उगलता है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

धोनी का एवरेज पंजाब के खिलाफ 54.8 का रहा है, उन्होने आईपीएल के 19 पारियों में 548 रन बनाए है। यानि माही इस मैच में अपने बल्ले से पंजाब के गेंदबाजों के खबर ले सकते है।

 

4. इमरान ताहिर

चेन्नई के इस स्पिन गेंदबाज ने इस सीजन टीम को हर अहम मौके पर विकेट दिलाई है। ऐसे में चिदंबरम के मैदान पर वो पंजाब के बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा लेगे।

 

Pic Credit@Espncricinfo

पंजाब के खिलाफ ताहिर का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। ताहिर ने पंजाब के खिलाफ महज 6 मैचों में 11 विकेट चटकाए है। जबकि उनका एवरेज 17.81 का रहा है।

 

यह भी पढ़े – IPL 2019, CSK vs KXIP : हाई-वोल्टेज मैच में सुरेश रैना सहित ये 4 खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम

 

5. मयंक अग्रवाल

पंजाब के इस युवा बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। पारी को सवांरना और मौके पर बड़े शॉट्स लगाना मयंक की सबसे बड़ी खासियत है।

 

Pic Credit@Espncricinfo

इस सीजन भी मयंक ने अबतक लगातार बढिया प्रदर्शन किया है। ऐसे में यह बल्लेबाज Grand League की टीम में आपके लिए अंतर पैदा कर सकता है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article