SRH vs MI Dream11 Hindi Prediction, आईपीएल 2019, Team News, Playing 11
Published on: Apr 5, 2019 4:33 pm IST|Updated on: Apr 6, 2019 5:20 pm IST
SRH vs MI Dream11 Team|सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस|SRH vs MI Match Preview
जीत के रथ पर सवार Sunrisers Hyderabad की टीम अपने अगले मुकाबलें में Mumbai Indians से भिड़ेगी। Sunrisers Hyderabad ने अपने आखिरी तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम अपने इस विजय अभियान को इस मैच में भी जारी रखना चाहेगी। वही, दूसरी तरफ चेन्नई को मात देने के बाद आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही Mumbai Indians की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के विजयरथ पर ब्रेक लगाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
हैदराबाद विजयरथ पर सवार
Sunrisers Hyderabad की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को एकतरफा मुकाबलें में 5 विकेट से मात दी थी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो David Warner और Jonny Bairstow ने अबतक टीम को चार मुकाबलों में शानदार शुरुआत दी है। खासतौर पर David Warner इस सीजन कमाल की फॉर्म में नजर आए है।
वही, भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में टीम के गेंदबाजों ने पिछले दो मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है। Mohammad Nabi ने जहां टीम को शुरुआती विकेट दिलाए है। वही, Rashid Khan औऱ Sandeep Sharma ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की है।
जीत से बढ़ा है मुंबई का मनोबल
Mumbai Indians ने आखिरी मैच में वानखेड़े के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को मात दी थी। जिसके चलते टीम का मनोबल काफी ऊपर होगा। टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो आखिरी मैच में Suryakumar Yadav को छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके थे।
खासतौर पर टीम का टॉप ऑर्डर ने बेहद निराश किया था। कप्तान Rohit Sharma का बल्ला इस सीजन अबतक खामोश ही रहा है। जबकि Quinton de Kock अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी मे तब्दील करने में नाकाम रहे है।
हालांकि टीम के गेदबाजों ने पिछले मैच में जरुर बढिया गेदबाजी की थी। Jason Behrendroff ने अपने पहले ही मैच में किफाती गेंदबाजी के साथ दो विकेट चटका अपनी छाप छोड़ी है। वही, Pandya और Malinga ने भी तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थें।
पिच कंडिशन
Rajiv Gandhi स्टेडियम के पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। ऐसे में इस मैच में आपको काफी रन बनते ही दिखेगे।
SRH vs MI Head to Head
दोनों टीमें कुल मिलाकर 12 दफा एक दूसरे के आमने सामने आय़ी है। जिसमें 7 बार जीत Hyderabad के नाम रही है। जबकि Mumbai की टीम को 5 मैचों में जीत नसीब हुई है। यानि पलड़ा घरेलू टीम का भारी रहा है।
SRH vs MI Team News
Lasith Malinga Sri Lanka घरेलू मैच खेलने लौट गए है। वो इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
SRH vs MI Playing 11
Sunrisers Hyderabad Playing 11
विकेटकीपर – J Bairstow
बल्लेबाज – David Warner, Manish Pandey, Yusuf Pathan, Deepak Hooda
ऑलराउंडर – Vijay Shankar, Mohammad Nabi
गेंदबाज – Bhuvneshwar Kumar, Rashid Khan, Siddharth Kaul, Sandeep Sharma
Mumbai Indians Playing 11
विकेटकीपर: Q De Kock
बल्लेबाज : Yuvraj Singh, Rohit Sharma, Surya Kumar Yadav,
ऑलराउंडर : K Pandya, , Kieron Pollard ,Hardik Pandya
गेंदबाज : J Bumrah, Jason Behrendroff, Mitchell McClenghan, Rahul Chahar
SRH vs MI SQUAD
Sunrisers Hyderabad Squad – Basil Thampi, Bhuvneshwar Kumar, Deepak Hooda, Manish Pandey, T Natarajan, Ricky Bhui, Sandeep Sharma, Siddarth Kaul, Shreevats Goswami (wk), Khaleel Ahmed, Yusuf Pathan, Billy Stanlake, David Warner, Kane Williamson, Rashid Khan, Mohammad Nabi, Shakib Al Hasan, Jonny Bairstow, Wriddhiman Saha, Martin Guptill, Jonny Bairstow, Wriddhiman Saha, Martin Guptill
Mumbai Indians Squad – Yuvraj Singh, Lasith Malinga, Rohit Sharma (c), Kieron Pollard, Aditya Tare, Mitchell McClenaghan, Jason Behrendorff, Suryakumar Yadav, Ben Cutting, Jayant Yadav, Quinton de Kock, Evin Lewis, Barinder Sran, Siddhesh Lad, Jasprit Bumrah, Pankaj Jaiswal, Hardik Pandya, Ishan Kishan, Anmolpreet Singh, Alzarri Joseph, Krunal Pandya, Rahul Chahar, Anukul Roy, Mayank Markande, Rasikh Salam
यह भी पढ़े – IPL 2019, CSK vs KXIP : हाई-वोल्टेज मैच में सुरेश रैना सहित ये 4 खिलाड़ी हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम
SRH vs MI Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Jonny Bairstow सबसे अच्छे विकल्प होंगें। Bairstow इस सीजन में बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। पिछले मैच में भी उन्होने 48 रनों की शानदार पारी खेली थी।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में David Warner, Suryakumar Yadav, Rohit Sharma, Rohit Sharma सबसे अच्छे विकल्प होगें। Warner इस सीजन कमाल की फॉर्म में नजर आए है। वही, Suryakumar Yadav ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Hardik Pandya, Krunal Pandya, Vijay Shankar, Mohammad Nabi सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mohammad Nabi ने पिछले दो मैचों में गेद से लाजवाब प्रदर्शन किया है। वही, Hardik Pandya ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनो से दमदार खेल दिखा मैच का रुख पलटा था।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Jason Behrendroff, Jasprit Bumrah, Rashid Khan, Bhuvneshwar Kumar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Behrendroff ने पिछले मैच में बढिया गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए थेँ। जबकि Rashid Khan हर सीजन की तरह बेहद किफायती साबित हुए है।