SA vs SL : वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, चोट के बाद टीम में लौटा ये खिलाड़ी
Published on: Feb 25, 2019 2:33 pm IST|Updated on: Feb 25, 2019 2:37 pm IST
श्रीलंका के खिलाफ पहले तीन मैच वनडे मैचों के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान हो गया है. तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी की टीम में वापसी हुई है. 14 खिलाड़ियों की इस टीम में हाशिम अमला को जगह नहीं मिली है.
जबकि तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे को भी शामिल किया गया है. चयनककर्ताओं ने इस टीम में पांच बल्लेबाजों को तरजीह दी है. वियान मुल्डर, एंडील पेह्लुकुवायो और ड्वेन प्रेटोरियस के रूप में तीन ऑलराउंडर खिलाड़ी को जगह मिली है.
#CSAnews ICYMI @NgidiLungi recalled to Proteas ODI squad; @AnrichNortje02 named new caphttps://t.co/sDaacVMh6G #ProteaFire #SAvSL pic.twitter.com/Gok0NrBef0
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 24, 2019
साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान
टीम का ऐलान होने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट के चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा,” लुंगी एंगीडी काफी समय के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें चोट लगी थी. जिसकी वजह से उन्हें पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ा. लेकिन, फिट होकर एंगीडी अब वापस टीम में आ गये हैं.”
युवा खिलाड़ी को भी मिला मौका
आपको बता दें, एनरिक नोर्त्जे के रूप में नये चेहरे को भी मौका दिया गया है. आगामी विश्वकप को देखते हुए साउथ अफ्रीका कई खिलाड़ियों को आजमाना चाहता है. ताकि, एक बढ़िया और मजबूत टीम विश्व कप के लिए तैयार हो सके.
ICYMI
The Proteas squad for the first 3 matches of the five-match Momentum ODI series has been announced. What are your thoughts?#ProteaFire #SAvSL pic.twitter.com/eeFlf0KFsH— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 25, 2019
गौर हो, नोर्त्जे के लिए म्जांसी सुपर लीग बहुत अच्छा गया था. जहाँ, इस गेंदबाज ने तीन मैचों में आठ विकेट चटकाए थे. यही वजह है कि आईपीएल नीलामी में नोर्त्जे को कोलकाता नाईटराइडर्स ने 20 लाख की रकम में खरीदा.
अमला हुए टीम से बाहर
दूसरी ओर, हाशिम अमला के बाहर होने पर क्रिकेट फैंस को जरूर झटका लगा. लेकिन, इस पर लिंडा जोंडी ने कहा है कि अमला को आराम दिया गया है. बता दें, हाशिम अमला ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में एक शतक और अर्धशतक लगाए थे.
South Africa Squad:
Faf du Plessis (c), Quinton de Kock, Reeza Hendricks, Imran Tahir, David Miller, Wiaan Mulder, Lungi Ngidi, Anrich Nortje, Andile Phehlukwayo, Dwaine Pretorius, Kagiso Rabada, Tabraiz Shamsi, Dale Steyn, Rassie van der Dussen