साउथ अफ्रीका के इस खतरनाक गेंदबाज़ ने विश्वकप 2019 से पहले छोड़ा टीम का साथ
Published on: Feb 27, 2019 7:45 pm IST|Updated on: Feb 28, 2019 10:26 am IST
विश्वकप 2019 को लेकर साउथ अफ्रीका टीम के साथ कुछ अच्छा घटित नहीं हो रहा है. एक साल पहले जहां टीम के 360 Degree बल्लेबाज़ A.B Devilliers ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वही, अब उभरते हुए खूंखार तेज़ गेंदबाज़ डुआने ओलिवर ने भी अपनी टीम को छोड़ने का फैसला किया है. जिससे साउथ अफ्रीका को दूसरा बड़ा झटका लगा है.
दरअसल ओलिवर ने इंग्लैंड की काउंटी टीम यॉर्कशायर के साथ तीन साल की Kolpak Deal साइन की है, जिसके चलते वह दक्षिण अफ्रीका की टीम में अपनी सेवा नहीं दे पाएंगे.
BREAKING: The Yorkshire County Cricket Club is delighted to announce the signing of fast bowler Duanne Olivier, who will join the club ahead of the 2019 campaign, subject to clearance through Kolpak regulations.#YourYorkshire
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) February 26, 2019
सिर्फ 2 मैच के बाद ही छोड़ दी टीम
ओलिवर ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने कातिलाना स्विंग गेंदबाजी करते हुए एक टेस्ट मैच की दो पारियों में 11 विकेट अपने नाम किये थे. इस तरह उनकी दमदार गेंदबाजी को देखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ वनडे टीम में चुना गया. मगर दो वनडे मैच खेलने के बाद ही ओलीवर ने साउथ अफ्रीका टीम को छोड़ने का फैसला कर लिया.
ओलीवर के अन्तराष्ट्रीय करियर की बात करें तो साउथ अफ्रीका की तरफ से 10 टेस्ट और 2 वन-डे मैच खेले हैं. जिसमें टेस्ट मैच में उनके नाम 48, जबकि वन-डे में 3 विकेट दर्ज हैं. टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 37 रन देकर 6 विकेट रहा है.
क्या है Kolpak Deal
वेस्टइंडीज़ के तमाम खिलाड़ियों के बाद अब साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भी काउंटी क्रिकेट में जाने के लिए Kolpak Deal साइन करने लगे है. जिसका मतलब ये होता है की जब तक उनका कार्यकाल खत्म नहीं हो जाता, वह खिलाड़ी न तो अपने देश में घरलू क्रिकेट खेल सकता है ना ही अंतराष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकता है. एक बार Deal Cancel और समय खत्म होने के बाद ही खिलाड़ी वापस अपने देश जा सकता है. इस Deal को Sighn करने के पीछे काउंटी क्रिकेट में मिलने वाला मोटी रकम ही एक प्रमुख कारण मानी जाती है.