SL vs ENG DREAM11 PREDICTION पहला टेस्ट, MATCH PREVIEW, TEAM NEWS

Published on: Nov 5, 2018 12:22 pm IST|Updated on: Nov 12, 2018 5:26 pm IST

SL vs ENG DREAM11 TEAM | श्रीलंका बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट

SL VS ENG 1st TEST | Who Will Win Today’s Match

MATCH DETAILS

VENUE : Galle International Stadium

TIME: 10:00 AM

DATE: 06-08 November 2018

 

वनडे और टी20 सीरीज फतह करने के बाद अब इंग्लैंड की टीम श्रीलंकाई शेर का शिकार करने उतरेगी. कल से गाले स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. जहाँ श्रीलंका अपनी आबरू को बचाने उतरेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि श्रीलंकाई क्रिकेट इस समय पतन पर है. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जो एक समय श्रीलंकाई शेरों की धाक होती है. वो खत्म हो चुका है.खैर, श्रीलंका को अपनी साख बचाने के लिए गाले टेस्ट में जीत दर्ज करना ही होगा.

इंग्लैंड की बल्लेबाजी कमजोर

इंग्लैंड क्रिकेट भले ही इस समय दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम हो. लेकिन, टीम की बल्लेबाजी का बुरा हाल है. भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाजों ने जवाब दे दिए थे. एलेस्टेयर कुक के जाने के बाद कप्तान जो रूट एक परफेक्ट सलामी जोड़ी की जरूरत है. जो टीम को स्थिरता प्रदान करें. कुक की भरपाई करने किसी भी बल्लेबाज के लिए आम बात नहीं है. खराब फॉर्म के बावजूद कीटन जेनिंग्स पर इंग्लैंड क्रिकेट ने भरोसा जताया है. रोरी बर्न्स और जेनिंग्स पारी की शुरुआत करेंगे.

वहीं, जॉनी बेयरस्टो एंकल इंजरी के कारण पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. जेम्स एंडरसन पेस अटैक की अगुवाई करेंगे. ब्रॉड को पहले टेस्ट में ड्राप करने की खबरें भी सामने आ रही है. ऐसे में कप्तान जो रूट स्पिन तिकड़ी आदिल राशिद, मोइन अली और लीच से विकेट की उम्मीद करेंगे. बेयरस्टो को गैरमौजूदगी में उपकप्तान जोस बटलर विकेट के पीछे खड़े हो सकते हैं.

रंगना हेराथ का विदाई मैच

उधर, श्रीलंका के लिए ये बहुत अहम मैच है. दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. और इंग्लैंड को गाले में हेराथ से डरने की भी जरूरत है. दरअसल, हेराथ ने इस मैदान पर 99 विकेट चटका चुके हैं. जिसमें 9 मौकों पर हेराथ ने पांच विकेट हॉल निकाले हैं. और पांच बार मैन ऑफ द मैच भी बने हैं.

इसके अलावा टीम के ओपनर बल्लेबाज दिमुथ करुनारत्ने ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 118 की औसत से 356 रन ठोके थे. साथ ही कुसल मेंडिस और धनंजय डी सिल्वा अच्छे फॉर्म में हैं. दिनेश चांदिमल और एंजेलो मैथ्यूज पर काफी निगाहें होंगी. दोनों ही बल्लेबाज अनुभवी हैं. स्पिन तिकड़ी दिलरूवान परेरा, रंगना हेराथ और युवा अकिला धनंजय इंग्लिश बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बन सकते हैं.

SL vs ENG TEAM NEWS :

Johnny Bairstow एंकल इंजरी के कारण इस मैच से बाहर हो गये हैं.

Stuart Broad को छह साल में पहली बार टीम से ड्रॉप किया जा सकता है.

Ben Foakes , Rory Burns को मिला टेस्ट डेब्यू कैप.

 

SL vs ENG PITCH REPORT:

गाले का ये मैदान स्पिनरों के लिए ज्यादा मददगार साबित होता है. यहाँ पर फिरकी का जादू खूब चलता है. रन कम बनते हैं और विकेट ज्यादा गिरते हैं. हालाँकि, पहले बैटिंग करते हुए औसतन पहली पारी में 381 रन बनते हैं. जबकि दूसरी पारी में भी 300 से ज्यादा रन बन सकते हैं. लेकिन, तीसरी और चौथी पारी में बल्लेबाजों का कुछ नहीं चलता. यही वजह है कि दोनों टीमें कम से कम तीन स्पिनरों को लेकर उतरना चाहेगी.

 

SL vs ENG TEST HISTORY :

साल 1981-82 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था. श्रीलंका का टेस्ट में आगाज शानदार नहीं रहा. और टीम को अंग्रेजों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में एक जीत के लिए लगभग दस साल इन्तजार करना पड़ा. 1992-93 में श्रीलंका ने इंग्लैंड पर पांच विकेट से जीत दर्ज की. इसके बाद साल 1998 में मुथैया मुरलीधरन ने ओवल में अकेले 16 विकेट निकालकर ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. पिछली बार 2014 में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गयी थी. जहाँ इंग्लिश टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की.

 

SL VS ENG FULL SQUAD :

Sri Lanka

Dinesh Chandimal(c), Akila Dananjaya, Suranga Lakmal, Dhananjaya de Silva, Kasun Rajitha, Lahiru Kumara, Lakshan Sandakan, Niroshan Dickwella, Dimuth Karunaratne, Kaushal Silva, Kusal Mendis, Angelo Mathews, Roshen Silva, Dilruwan Perera, Rangana Herath, Pushpakumara

 

England

Joe Root (c), Olly Stone, Jack Leach, Keaton Jennings, Sam Curran, Ollie Pope, James Anderson, Stuart Broad, Adil Rashid, Joe Denly, Jos Buttler (wk), Jonny Bairstow, Rory Burns, Ben Stokes, Chris Woakes, Moeen Ali, Ben Foakes

 

SL vs ENG PLAYING 11 :

England :

Keaton Jennings, Rory Burns, Moeen Ali, Joe Root (c), Ben Stokes, Jos Buttler, Ben Foakes (wk), Sam Curran, Adil Rashid, Jack Leach, James Anderson

 

Sri Lanka :

Dimuth Karunaratne, Kaushal Silva, Dhananjaya de Silva, Kusal Mendis, Angelo Mathews, Dinesh Chandimal (c), Niroshan Dickwella (wk), Dilruwan Perera, Akila Dananjaya, Suranga Lakmal, Rangana Herath

SL vs ENG DREAM 11 FANTASY TEAM :

 

विकेटकीपर : B Foakes बतौर विकेटकीपर बेहतर विकल्प हैं.

बल्लेबाज : D Chandimal, D Karunaratne, A Mathwes अपने होमग्राउंड पर मैच खेल रहे हैं. साथ ही इन तीनों खिलाड़ियों के लिए पास गाले में खेलने का अनुभव भी है. J Root, K Jennings अच्छे लय में हैं. और रूट को उपमहाद्वीप में खेलने का अनुभव भी है. ऐसे में ये पांच बल्लेबाज आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं.

ऑलराउंडर : M Ali, B Stokes लगातार अच्छा खेल रहे हैं. गेंद और बल्ले से इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

गेंदबाज : R Herath, A Dhananjaya, A rashid, ये स्पिन तिकड़ी आपको काफी फैंटसी अंक दिला सकते हैं. क्योंकि इस मैदान पर बल्लेबाजों से कहीं ज्यादा स्पिनरों का जलवा रहता है.

 

                                                               

 

 

ये भी पढ़ें- मिल गया भारत को दूसरा ‘अनिल कुंबले’, चटका डाले एक ही पारी में सभी दस विकेट

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article