शुभमन गिल को मिल सकता है वनडे में डेब्यू करने का मौका, कोहली ने दिए ऐसे संकेत

Published on: Jan 30, 2019 12:23 pm IST|Updated on: Jan 30, 2019 12:23 pm IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत ली है। टीम इंडिया के लिए ये एक ऐतिहासिक लम्हा है क्योंकि पहले ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर और अब कीवी को भी उसी के घर में मात दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

शुभमन गिल के मुकाबले 10 प्रतिशत प्रतिभा भी नहीं थी: कोहली

वहीं विराट ने युवा क्रिकेटर शुभमन गिल की भी तारीफ की है। कप्तान ने कहा कि शुभमन गिल को नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखकर महसूस किया कि जब वो 19 साल के थे। उस वक्त उनमें इस खिलाड़ी के मुकाबले 10 प्रतिशत प्रतिभा भी नहीं थी।

abpnews

वहीं कोहली ने कहा कि कुछ असाधारण प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। पृथ्वी शॉ ने मौकों का पूरा फायदा उठाया है। शुभमन भी काफी रोमांचक प्रतिभा है। मैंने उसे नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखा और मैं हैरान था। जब मैं 19 साल का था तो इसका 10 प्रतिशत भी नहीं था।

कोहली ने गिल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके अंदर इसी तरह का आत्मविश्वास है और अगर स्तर में सुधार होता रहता है तो ये भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात है। टीम में खिलाड़ी आते ही प्रभाव छोड़ते हैं और उन्हें मौका देने और विकसित होने में मदद करने में हमें खुशी होती है।

गिल का मिल सकता है मौका

सीरीज के आखिरी दो वनडे मैचों में शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। वो इन मैचों के जरिये अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं। दरअसल इसके पीछे कई वजह है पहली तो ये की भारत इस वक्त सीरीज जीत चुका है, तो ऐसे में नए खिलाड़ी को मौका देने में दिक्कत नहीं होगी।

sportskeeda

वहीं दूसरी वजह ये है कि विराट कोहली को बीसीसीआइ ने आराम देने का फैसला किया था। तीन वनडे मैच खेले जा चुके हैं और कोहली अब अपनी पत्नी अनुष्का के साथ छुट्टियां मनाने निकल गए हैं। तो ऐसे में गिल को अगले दोनों वनडे मैचों में खेलने का मौका मिल सकता है।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article