शिखर धवन ने पहले वनडे में हासिल किया ये मुकाम, कर ली ब्रायन लारा की बराबरी
Published on: Jan 23, 2019 11:59 am IST|Updated on: Jan 23, 2019 11:59 am IST
भारत और न्यूजीलैंड के बीच में नेपियर में पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। शिखर धवन ने इस मैच में अपनी पारी का जैसे ही 10 वां रन बनाया तो उनक वनडे करियर के 5 हजार रन पूरे हो गए।
धवन ने की लारा की बराबरी
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 5 हजार वनडे रन पूरे करने के लिए 118 पारियां खेली है। धवन से तेज इस आंकड़े को विश्व में 3 ही बल्लेबाज छू सके हैं। इनमें हाशिम आमला ने सबसे तेज वनडे में 5 हजार रन बना कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है तो वहीं 114 पारियों में विराट कोहली और सर विवियन रिचर्ड्स ने ये आंकड़ा पूरा किया था। वहीं शिखर धवन ने ब्रायन लारा की बराबरी कर ली है। इ दोनों ने 118 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था।
? MILESTONE ALERT ?
Shikhar Dhawan becomes the second fastest Indian to 5,000 ODI runs in the first ODI against New Zealand.#NZvIND LIVE ? https://t.co/Wslkq5ocbd pic.twitter.com/p7nNkSsNoz
— ICC (@ICC) January 23, 2019
5000 वनडे रन के लिए सबसे कम पारी
- 101 पारी- हाशिम अमला
- 114 पारी- सर विवियन रिचर्ड्स / विराट कोहली
- 118 पारी- ब्रायन लारा / शिखर धवन
- 119 पारी- केन विलियमसन
- 121 पारी- जी ग्रीनिज
- 124 पारी- एबी डिविलियर्स
ऐसा रहा मैच का हाल
नेपियर में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजी के सामने कीवी बल्लेबाज 157 रन ही बना पाए। मेजबान टीम की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए है। तो वहीं भारत की तरफ से कुलदीप ने चार विकेट अपने नाम किए तो तेज गेंदबाज शमी ने तीन विकेट चटकाए।
ODI wickets no. 100 and 101 for Mohammed Shami have given India the early advantage! New Zealand are 20/2 after seven overs. #NZvIND LIVE ? https://t.co/Wslkq5ocbd pic.twitter.com/7yAxXQpjOk
— ICC (@ICC) January 23, 2019
वहीं शमी ने भी इस मैच में अपने वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों में सबसे तेज 100 विकेट लिए। शमी ने ये कमाल 56 मैचों में किया है। मोहम्मद शमी के तीन विकेट के अलावा चहल ने दो और केदार जाधव ने 1 विकेट लिया।