CWC 2019: मैदान पर दर्शकों के बीच बैठकर मैच का लुत्फ उठाते नजर आए श्रीलंका के ये दो दिग्गज बल्लेबाज
Published on: Jul 6, 2019 6:38 pm IST|Updated on: Jul 6, 2019 6:38 pm IST
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे विश्व कप के 44 वें मैच में श्रीलंका की टीम ने शुरुआती झटकों से उभरते हुए मैच में वापसी कर ली है। एंजेलो मैथ्यूज के शतक की बदौलत श्रीलंका इस समय 44 ओवर में 227 रन बनाकर मजबूत स्थिती में दिख रहा है। श्रीलंका के विश्व कप के आखिरी मैच का लुत्फ उठाने टीम के दो दिग्सगज बल्लेबाज सनत जयसूर्या और अरविंद डी सिल्वा भी मैदान पर पहुंचे है।
जयसूर्या और अरविंद डी सिल्वा उठा रहे है मैचा का लुत्फ
भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे विश्व कप के मैच में श्रीलंका की टीम ने शुरुआती झटको से उभरते हुए मैच में शानदार वापसी कर ली है। एंजलो मैथ्यूज शतक जड़ने के बाद अभी भी क्रीज पर मौजूद है।
Two legends in one picture!
Aravinda de Silva and Sanath Jayasuriya watching at Leeds! #LKA #INDvsSL @Sanath07 pic.twitter.com/SqBwxNBifz— Aruna Jayawardena ? (@aruna_jaya67) July 6, 2019
लीड्स के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले का लुत्फ उठाने श्रीलंका के दो दिग्गज बल्लेबाज सनत जयसूर्या और अरविंद डी सिल्वा दर्शकों के बीच में बैठकर मैच का लुत्फ उठाते हुए नजर आए। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने श्रीलंका के लिए शानदार क्रिकेट खेली थी। 1996 विश्व कप फाइनल में अरविंद डी सिल्वा ने शतक लगा टीम को जीत दिलाई थी।
मैथ्यूज के शतक ने कराई वापसी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने अपने दोनों ही सलामी बल्लेबाजों के विकेट बेहद जल्द गंवा दिए। 100 के स्कोर तक पहुंचने तक टीम ने 4 विकेट खो दिए थे।
That's how you celebrate your first World Cup century ?#SLvIND | #CWC19 | #LionsRoar pic.twitter.com/35qaEg1ieB
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 6, 2019
लेकिन इसके बाद थिरामाने और एंजेलो मैथ्यूज के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने श्रीलंका की मैच में वापसी करा दी है। मैथ्यूज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ अपनी तीसरी शतकीय पारी खेली।
यह भी पढे – CWC 2019: श्रीलंका के खिलाफ बुमराह का कमाल, इरफान पठान को पीछे छोड़ इस रिकॉर्ड पर जमाया कब्जा
बुमराह ने दिए शुरुआती झटके
जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका की टीम को शुरुआती झटके दिए। बुमराह ने पहले कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को चलता किया, इसके बाद उन्होने खतरनाक दिख रहे कुशल परेरा को पविलियन की राह दिखाई। करुणारत्ने के विकेट के साथ ही बुमराह ने वनडे क्रिकेट मे अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए है।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…