CWC 2019: रोहित ने मैदान पर दिखाई दरियादिली, हिटमैन के इस अंदाज के फैंन हो जाएंगे आप
Published on: Jul 3, 2019 4:57 pm IST|Updated on: Jul 3, 2019 4:57 pm IST
विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है। हिटमैन अबतक 7 पारियों में कुल 4 शतक जड़ चुके है। वो विश्व कप में गजब की लय में नजर आए है, बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में भी रोहित ने 92 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद रोहित ने जो किया उससे हर कोई उनका फैंन हो गया।
हिटमैन ने गिफ्ट की हैट
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलतक टीम को शानदार जीत दिलाई। लेकिन मैच के बाद हिटमैन की दरियादिली देख हर कोई उनका फैंन हो गया है।
Rohit Sharma meets India fan hit by one of his sixers, gives her a gift https://t.co/tMnbzvPymY pic.twitter.com/GsDlbyS5B2
— SportsGridUK (@Sportsgriduk) July 3, 2019
दरअसल रोहित जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके एक सिक्स पर गेंद जाकर एक भारतीय फैंन को लगी। जिसका लाइव वीडियो स्क्रीन पर भी दिखाया गया है। रोहित ने मैच खत्म होने के बाद मीना नाम की उस भारतीय फैंन को अपने ऑटोग्राफ वाली हैट गिफ्ट की और उनसे काफी देर बातचीत भी की। हिटमैन के इस अंदाज ने वहां मौजूद लाखों फैंन का दिल जीत लिया।
चार शतक जड़ चुके है रोहित
रोहित शर्मा इस विश्व कप मे बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। हिटमैन ने अबतक 7 पारियों में 4 शतकीय पारी खेल चुके है।
The leading run-scorer at #CWC19 is today's Player of the Match!#TeamIndia | #BANvIND pic.twitter.com/P1YDrqyKZc
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
बांग्लादेश के खिलाफ खेली 104 रनों की शानदार पारी के बाद रोहित इस वर्ल्ड कप में रनों के मामलों में सबसे आगे निकल गए है। दांए हाथ के इस बल्लेबाज के नाम 7 मैचों में कुल 544 रन है।
यह भी पढ़े – CWC 2019: धोनी की एक गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, जानें क्यों माही से नाखुश नजर आए कोहली
रोहित ने की संगाकारा की बराबरी
रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 में चार शतक जड़कर कुमार संगाकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विश्व कप 2105 में कुमार संगाकारा ने कुल चार शतकीय पारी खेली थी।
Only two men have hit four centuries in a single World Cup campaign: @KumarSanga2 in 2015 and @ImRo45 in 2019 ? ? #BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/ZXf6M2O4yg
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, उन्होने एक सीजन में कुल 6 शतक जड़े है।
देखें विश्व कप हमारी खास पेशकश…
https://www.youtube.com/watch?v=neNdpinC3Z4&t=1s