DC vs CSK : धोनी की टीम के खिलाफ बरसेगा ये धाकड़ बल्लेबाज, बनाएं अपनी Dream 11 Team का कप्तान
Published on: Mar 26, 2019 12:13 pm IST|Updated on: Mar 26, 2019 12:21 pm IST
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर आज DC vs CSK के बीच मैच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का ये पांचवां IPL मैच होगा. DC vs CSK ने अब तक एक-एक मुकाबले खेले हैं. जिसमें दोनों टीमों को जीत हासिल हुई है. लिहाजा, ये मैच जीत की लय बरकरार रखने के लिए काफी अहम है.
Rishabh Pant का गरजेगा बल्ला ?
दिल्ली कैपिटल्स में युवा जोश और अनुभव का मिश्रण है. पहले मैच में टीम ने मुंबई इंडियंस को उसी के घर में 37 रनों से हराया.
इस जीत के सबसे बड़े हीरो स्टार बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 27 गेंदों पर 78 रनों की धुआंधार पारी खेली. एक बार फिर आज के इस मुकाबले में पंत पर सबकी निगाहें रहेंगी.
दरअसल, फिरोजशाह कोटला मैदान पर ये मैच खेला जाएगा, यानी अपने होमग्राउंड पर पंत बल्लेबाजी करेंगे. आंकड़ों पर नजर डालें तो फिरोजशाह कोटला में Rishabh Pant का रिकॉर्ड अविश्वसनीय रहा है.
अद्भुत है पंत का रिकॉर्ड
यहाँ उन्होंने 22 पारियों में लगभग 47 की औसत से 922 रन ठोके हैं. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट लगभग 183 की रही है.
वहीं, चेन्नई के खिलाफ पिछले दो मैचों की बात करें तो ऋषभ पंत का स्कोर 79 और 38 का रहा है. पिछले साल के आईपीएल में ऋषभ पंत 45 गेंदों में सात चौके और 4 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए थे.
3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक
पिछले सीजन भी CSK को धोया था
इसके बाद जब दिल्ली में मुकाबला हुआ था तो इस मैच में भी पंत का बल्ला खूब चला था. 26 गेंदों में 38 रन ठोके थे. यहीं नहीं, ऋषभ पंत की पिछली 5 आईपीएल पारियों पर नजर डालें तो स्कोर 78*, 64, 38, 61, 128* कुछ ऐसा रहा है. सिर्फ एक मर्तबा ही पंत 50 प्लस रन बनाने में असफल रहे हैं.
कैसी रणनिति अपनाएंगे धोनी?
इन आंकड़ों से साफ़ पता चलता है कि आईपीएल में ऋषभ पंत कितनी खतरनाक बल्लेबाजी करते हैं. साथ ही धोनी भी इस बात से वाकिफ हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि धोनी इस मैच में पंत के खिलाफ कौन सी रणनीति अपनाते हैं?