अफगानिस्तान को लगा दोहरा झटका, शहजाद के बाद ये मुख्य गेंदबाज भी हो सकता है विश्व कप से बाहर
Published on: Jun 9, 2019 12:36 pm IST|Updated on: Jun 9, 2019 12:36 pm IST
ICC Cricket World CUP 2019 में लगातार तीन हार का सामना कर चुकी अफगानिस्तान के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद के बाहर होने के बाद अब राशिद खान की फिटनेस को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। राशिद को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान सर पर गेंद लगी थी। जिसके बाद वो गेंदबाजी नहीं कर सके थे।
राशिद खान की फिटनेस पर बड़ा सवाल
विश्व कप में अपने शुरुआती तीनों ही मैच गंवा चुकी अफगानिस्तान टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। टीम के स्टार गेंदबाज राशिद खान सर की चोट के चलते विश्व कप से बाहर हो सकते है।
JUST IN: Rashid Khan will take no further part in the game today.
He has been pulled out as a precaution after being hit on his head while batting.
Follow live ▶️ https://t.co/Uv5e1IteWj#AFGvNZ#BACKTHEBLACKCAPS#AfghanAtalan pic.twitter.com/TpcNyiYnlm
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 8, 2019
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के 34वें ओवर में लॉकी फुर्ग्सन की गेंद राशिद के सर पर जा लगी थी। जिसके बाद वो दिकक्त में नजर आए थे, राशिद चोट लगने के बाद फील्ड पर भी नहीं आए थे। हालांकि कप्तान ने मैच के बाद कहा है की राशिद अब ठीक और चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।
शहजाद हो चुके है पहले ही बाहर
अफगानिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद घुटने की चोट के चलते विश्व कप से पहले ही बाहर हो चुके है। शहजाद को पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्मअप मैच में घुटने में चोट लगी थी। लेकिन इसके बावजूद भी उन्होने टीम के लिए शुरुआती दोनों ही मैचों में हिस्सा लिया था।
Afghanistan opener @MShahzad077 has been ruled out of #CWC19#AfghanAtalan have named a replacement ⬇️https://t.co/uZ4ElOHnoB
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 6, 2019
शहजाद की जगह इकरम अली को टीम में शामिल किया गया है। जिन्होने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 22 गेंदों में महज 2 रन बनाए थे।
यह भी पढ़े – क्रिकेट इतिहास की एकमात्र टीम जिसने विश्वकप में 3 बार किया है सफल 300 प्लस रन चेज
बेहद निराशाजनक रहा है टीम का प्रदर्शन
अफगानिस्तान का प्रदर्शन इस विश्व कप में अबतक बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अपने शुरुआती तीनों ही मैचों में हार का सामना किया है।
Afghanistan lost its third consecutive match of the ICC Cricket World Cup 2019 as they were beaten by @BLACKCAPS in their third match of the tournament in Taunton.
Match Report: https://t.co/fSBpxDqFIi#AFGvNZ #CWC19 #AfghanAtalan pic.twitter.com/OjzUix94jW
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 8, 2019
आखिरी मैच में टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। अफगानिस्तान अपने अगले मुकाबले में 15 जून को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…