CWC 2019: मैनचेस्टर के मैदान पर भारत पाकिस्तान मैच का लुत्फ उठा रहे है बॉलीवुड के ये सितारें, देखें तस्वीरें
Published on: Jun 16, 2019 5:53 pm IST|Updated on: Jun 16, 2019 5:53 pm IST
ICC Cricket World Cup के 22वें मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के आमने सामने है। टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने गेंदबाजी करने के फैसला किया है।
भारत की टीम ने दमदार शुरुआत करते हुए 35 से कम ओवर में ही 200 के आंकड़े को पार कर लिया है। लेकिन इस शानदार मुकाबले में भारत को सपोर्ट करने बॉलीवुड के कई सितारें भी पहुंचे है।
कमेंट्री बॉक्स में नजर आए रणबीर सिंह
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणबीर सिंह भारत पाकिस्तान मैच में कमेंट्री बॉक्स से कमेंटी करते नजर आ रहे है।
Look who gave a low down of the BIG CLASH between India & Pakistan LIVE from Old Trafford before the start of the game – @RanveerOfficial himself #TeamIndia #INDvPAK #CWC19 ????? pic.twitter.com/NaNKOY5YEw
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
रणबीर हिंदी कॉमेंट्री बॉक्स में सुनील गावस्कर और जतिन सप्रू के साथ इस मैच के मजे लेते नजर आए। रणबीर ने एक प्रोफेशनल कमेंट्रटर की तरह मैच का विवरण करते दिखाई दिए।
सैफ अली खान भी आए मैदान में नजर
सिर्फ रणबीर सिंह ही नहीं बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सैफ अली खान भी मैनचेस्टर के मैदान पर भारतीय टीम को सपोर्ट करने पहुंचे है।
Indian Actor Saif Ali Khan arrives in Old Trafford Stadium #CWC19 #PAKvsIND pic.twitter.com/sp5h6XG5zi
— Saqib Raja (@SaqibAhmedRaja) June 16, 2019
सैफ को मैदान पर इस मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा गया। कैमरे पर आने पर सैफ ने हाथ हिला कर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया।
रोहित ने जड़ा 24वां शतक
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और केएल राहुल ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 23.5 ओवर में 136 रन जोड़े। केएल राहुल 57 रन बनाकर वहाब रियाज की गेंद का शिकार बने।
Rohit Sharma departs after a brilliant knock of 140.#TeamIndia 234/2 after 38.2 overs
Live – https://t.co/GuJZFwzObH #INDvPAK #CWC19 pic.twitter.com/i7uIBNMvpM
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
लेकिन रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 24वें शतक पूरा किया। आपको बता दे रोहित शर्मा ने 113 गेंदों में 140 रनों की शानदार पारी खेली।
यह भी पढ़े – ICC World Cup 2019: BAN vs WI; Hope, Gayle, Shakib set for big impact
विश्व कप में अजेय रहा है भारत
विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें कुल 6 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है। जिसमे भारत ने पड़ोसी मुल्क को लगातार छह बार हराया है। यानि पाकिस्तान इस बड़े टूर्नामेंट में भारत से अबतक नहीं जीत सका है।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…