PK-U23 vs BD-U23 Dream 11 Team एसीसी एमर्जिंग टीम एशिया कप 2018 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Dec 8, 2018 3:33 pm IST|Updated on: Dec 8, 2018 6:27 pm IST
PK-U23 vs BD-U23 Dream 11 Team | पाकिस्तान अंडर-23 बनाम बांग्लादेश अंडर-23
PK-U23 vs BD-U23 Match Prediction| Who Will Win Today’s Match
ACC Emerging Teams Asia Cup 2018
Match Details
Venue: National Stadium, Karachi
Time-Table: Dec 09, 9:30 AM IST
PK-U23 vs BD-U23 Match Preview
एसीसी एमर्जिंग एशिया कप का ग्रुप स्टेज मैच अब अपने अंतिम पड़ाव में है. ग्रुप बी की सभी टीमों ने दो-दो मैच खेल लिए हैं. और अब तीसरे मैच में बांग्लादेश अंडर-23 की टीम पाकिस्तान अंडर-23 से टकराएगी. लगातार दो मैच जीतकर पाकिस्तान टीम ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
पाकिस्तान अंतिम चार में
ऐसे में बांग्लादेश के लिए ये करो या मरो का मुकाबला होने वाला है. क्योंकि टीम पहले एक मैच हार चुकी है. बांग्लादेश इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. जबकि यूएई दो अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. ऐसे में अगर बांग्लादेश अंडर-23 की टीम पाकिस्तान को हराने में कामयाब रहती है. तो भी इस टीम को यूएई और होंग कोंग के बीच होने वाले मैच के नतीजे को देखना पड़ेगा.
बांग्लादेश के लिए ‘करो या मरो’
आपको बता दें, बांग्लादेश की टीम ने अपना पिछ्ला मैच होन्ग कोंग के खिलाफ खेला था. जहाँ टीम को 28 रनों की करीबी जीत मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश अंडर 23 ने आठ विकेट खोकर 286 रन बनाए. इस मैच में मोजादैक हुसैन ने 100 रनों की शानदार पारी खेली. जवाब में होंग कोंग की टीम 258 रन ही बना सकी. लिहाजा, टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत मिली.
PK-U23 vs BD-U23 Team News
दोनों टीमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
PK-U23 VS BD-U23 Full Squad
Pakistan- Saad Ali, Muhammad Musa, Hussain Talat, Saud Shakeel, Zeeshan Malik, Mohammad Rizwan (c & wk), Sameen Gul, Mohammad Asghar, Ghulam Mudassar, Ali Imran, Khushdil Shah, Mohammad Ilyas, Suleman Shafqat, Sahibzada Farhan, Ashiq Ali
Bangladesh- Saif Hassan, Shafiul Islam, Yasir Ali, Nurul Hasan (c), Mosaddek Hossain, Nazmul Hossain Shanto, Zakir Hasan (wk), Afif Hossain, Nayeem Hasan, Khaled Ahmed, Tanvir Islam, Qazi Onik, Mizanur Rahman, Shoriful Islam, Mohor Sheikh
Pakistan U-23:
विकेटकीपर : Mohammad Rizwan (c)
बल्लेबाज : Sahibzada Farhan, Saad Ali, Hussain Talat
ऑलराउंडर : Ali Imran, Khushdil Shah, Saud Shakeel
गेंदबाज : Mohammad Asghar, Ghulam Mudassar, Mohammad Ilyas, Ashiq Ali
Bangladesh U-23:
विकेटकीपर : Nurul Hasan (c)
बल्लेबाज : Nazmul Hossain Shanto, Zakir Hasan, Yasir Ali, Mizanur Rahman
ऑलराउंडर : Mosaddek Hossain, Afif Hossain
गेंदबाज : Nayeem Hasan, Khaled Ahmed, Tanvir Islam, Shoriful Islam
PK-U23 vs BD-U23 Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : M Rizwan से बढ़िया विकल्प N Hasan नहीं हो सकते. मोहम्मद रिजवान लगातार रन बना रहे हैं. और अच्छे फॉर्म में भी हैं.
बल्लेबाज : S Farhan लगातार दो मैचों में शतक ठोक चुके हैं. इसलिए, इस फैंटसी टीम का कप्तान भी साहिबजादा ही होंगे. A Imran ने पहले मैच में शतक बनाया था. तो दूसरे बल्लेबाज के तौर पर इन्हें टीम में रखूंगा. H Talat ने पिछले मैच में नाबाद 116 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने एक विकेट भी झटके.
बांग्लादेश की तरफ से Mizanur Rahman और Zakir Hasan परफेक्ट ऑप्शन हैं. दोनों बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते हैं. लिहाजा, आप इनसे फैंटसी अंक प्राप्त कर सकते हैं.
ऑलराउंडर : M Hossain ने होन्ग कोंग के खिलाफ 100 रन ठोके थे. जबकि K Shah के बल्ले से पहले मैच में 40 गेंदों पर 83 रन बने थे. साथ ही उन्होंने दो विकेट भी लिए थे.
गेंदबाज : A Ali ने होंग कोंग के खिलाफ तीन विकेट हासिल किये. Khaled ahmed और S Islam को आप बांग्लादेश की तरफ से टीम में शामिल कर सकते हैं.