तिहरा शतक लगाने वाले इस स्टार बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा
Published on: Nov 1, 2018 5:40 pm IST|Updated on: Nov 1, 2018 5:42 pm IST
पाकिस्तान के अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज अजहर अली ने आज अचानक वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. अजहर अली अब पाकिस्तान की हरी रंग की जर्सी में कभी खेलते नहीं दिखेंगे. अजहर ने ये फैसला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया. हालाँकि, वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे. गौरतलब है कि अजहर अली ने इस साल की शरुआत में पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट आखिरी बार खेला था. खराब फॉर्म की वजह से उन्हें वनडे टीम से ड्राप कर दिया गया.
हालांकि, इस दौरान अजहर टेस्ट टीम के हिस्सा जरूर रहे. अभी हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भी हिस्सा लिया था. बता दें, साल 2016 के चैंपियंस ट्रॉफी में अजहर अली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. अजहर ने फखर जमान के बाद टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 228 रन बनाए थे. उन्होंने साल 2011 में पाकिस्तान के लिए वनडे डेब्यू किया था. कुल 53 मैच खेले और इस दौरान 37 की औसत से 1845 रन बनाए.
बीसीसीआई ने उठाया सख्त कदम, अब खाने में नहीं परोसा जाएगा बीफ !
अजहर अली को मिली थी कप्तानी
अजहर अली के लिए वनडे टीम में जगह अक्भी फिक्स नहीं रहा. अंदर-बाहर आते जाते रहे. हालांकि, 2015 विश्व कप के बाद अजहर को पाकिस्तान टीम की कमान भी मिली थी. लेकिन, वह ये जिम्मेदारी ज्यादा दिन तक संभाल नहीं सके. अजहर की कप्तानी में पाकिस्तान को 12 मैचों में जीत मिली और 18 में हार का सामना करना पड़ा.
टेस्ट के रहे हैं धाकड़ बल्लेबाज
इसके बाद सरफराज अहमद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था. आपको बता दें, अजहर अली एक टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए एक तिहरा शतक भी लगाया है. वनडे की तुलना में अजहर अली का टेस्ट एवरेज कहीं ज्यादा बेहतर है. अब तक कुल 67 मैच खेले हैं और 44 की औसत से 5303 रन बनाए हैं. इस दौरान अजहर ने एक तिहरा शतक समेत 14 शतक लगाए हैं.