ICC CWC 2019: महज 105 रनों पर सिमटी पाकिस्तान की पारी, ओसेन थॉमस ने चटकाए चार विकेट
Published on: May 31, 2019 5:26 pm IST|Updated on: May 31, 2019 5:26 pm IST
वॉर्मअप मैच में अफगानिस्तान के हाथों हार का सामने करने वाली पाकिस्तान टीम का विश्व कप में भी आगाज बेहद निराशाजनक हुआ है। ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे विश्व कप के दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम महज 105 रनों पर सिमट गयी है।
West Indies have won the toss and #JasonHolder has chosen to bowl!
FOLLOW #WIvPAK LIVE ⬇️ https://t.co/dZMkLSM6LX pic.twitter.com/MgCIr8qYg8
— ICC (@ICC) May 31, 2019
विंडीज की टीम की तरफ से ओसेन थॉमस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए।जबकि शेल्डन कॉटरेल ने तीन विकेट झटके।
ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान की पारी
ट्रेंट बिज्र के मैदान पर खेले जा रहे विश्व कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान की टीम महज 105 रनों पर ढेर हो गई है। टॉस जीतकर विंडीज की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
Reporting for duty!#MenInMaroon #CWC19 pic.twitter.com/JXARU7bQ7n
— ICC (@ICC) May 31, 2019
कप्तान होल्डर के इस फैसले को शेल्डन कॉटरेल ने बिलकुल सही साबित किया। कॉटरेल ने पारी के तीसरे ओवर में इमाम उल हक को चलता किया। वही, इसके बाद रसेल ने फखर जमान और हरिश सोहेल को पविलियन की राह दिखाई।
थॉमस ने डाला कमाल का स्पेल
विंडीज के तेज गेंदबाज ओसेन थॉमस ने बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। थॉमस ने अपने 5.4 ओवर मे महज 27 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। थॉमस ने खतरनाक बल्लेबाज बाबर आजम, मोहम्मद हफीज को चलता किया।
WOW!
What a performance by the #MenInMaroon – they've bowled out Pakistan for just 105. #WIvPAK LIVE ?https://t.co/YTelzKYwRl pic.twitter.com/vjdSCzePTl
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) May 31, 2019
वही, आखिर में उन्होने शादाब खान और वहाब रियाज को पविलियन भेजा। उनकी दमदार स्पेल के चलते पाकिस्तान की टीम 21.4 ओवर में महज 105 रन ही बना सकी।
यह भी पढ़े – ICC CWC 2019: हर थ्रो को अचूक बनाने के लिए अलग तरीके की तैयारी कर रही टीम इंडिया, देखें वीडियो
पाकिस्तान का दूसरा न्यूनतम स्कोर
विश्व कप के अपने पहले ही मैच में महज 105 रन पर सिमटने वाली पाकिस्तान की टीम ने एक और खराब रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
पाकिस्तान का यह विश्व कप में दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 1मार्च 1992 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की पूरी टीम 74 रनों पर ढेर हो गई थी।
देखे हमारी खास पेशकश…
https://www.youtube.com/watch?v=3PLlv99BEeM