एमएस धोनी ने दिखाई दरियादिली, ग्राउंड स्टाफ पर कर दी पैसों की बारिश, जीता फैंस का दिल
Published on: May 2, 2019 12:21 pm IST|Updated on: May 2, 2019 12:21 pm IST
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह आखिर क्यों महान है? मैच के बाद एमएस धोनी ने एक ऐसा नेककदम उठाया. जिसे सुनकर फैंस फख्र महसूस करेंगे.
ग्राउंड स्टाफ को दिया बोनस
दिल्ली कैपिटल्स को एकतरफा मुकाबले में 80 रनों से हराने के बाद एमएस धोनी ने ग्राउंड स्टाफ पर पैसों की बारिश की. किसी मैदान और मैच को सफल बनाने के लिए कई ग्राउंड स्टाफ जी-तोड़ मेहनत करते हैं.
The @ChennaiIPL thanking their fans at the #AnbuDen ?? with a victory lap. pic.twitter.com/SRlFHSTzSk
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2019
जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं धोनी
लेकिन, उन्हें कभी तवज्जो नहीं दी जाती. धोनी हमेशा से जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति रहे हैं. इसलिए, जब चेन्नई सुपर किंग्स ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपना आखिरी मैच खेला. तो, उन्होंने सबसे पहले फैंस का शुक्रिया अदा किया.
That strike of gratitude! That Lap of #Yellove! #Anbuden, Super Thanks! #Thala style! #WhistlePodu #LapOfHonour?? pic.twitter.com/J8lJUvx3ds
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 1, 2019
सुपर थैंक्स’ टी शर्ट पहनकर धोनी ने पूरे मैदान का चक्कर लगाया. इस दौरान उन्होंने टेनिस रैकेट हाथ में लेकर दर्शकों में गेंद भी उछाली. फिर, ग्राउंड स्टाफ को बोनस के तौर पर उन्होंने चेक भी दिया.
धोनी ने फिर जीता दिल
हर स्टाफ से धोनी मिले और उन्हें चेक देकर फोटो भी खिंचवाई. एमएस धोनी द्वारा उठाए गये इस नेककदम ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल खुश कर दिया. अमूमन, खेल में ऐसा कम ही देखने को मिलता है.
Supermen with #Thala! Without them, this yellove'ly season would not have been possible! #AnbuDen #GroundStaff #WhistlePodu #Yellove ?? pic.twitter.com/fUPdhuF7ch
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 2, 2019
चेन्नई ने दर्ज की शानदार जीत
आपको बता दें, बीती रात चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 179 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. टीम की ओर से सुरेश रैना ने 59 रनों की लाजवाब पारी खेली.
#Anbuden, Ungal Chennai Super Kings! Sealing the final home match in the league stage, with a terrific win! #WhistlePodu #Yellove ?? pic.twitter.com/5h6e6veur5
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 1, 2019
तो, धोनी ने 22 गेंदों पर 44 रन ठोक डाले. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की पूरी टीम 99 रनों पर ही सिमट गयी. एमएस धोनी को उनकी 44 रनों की धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला.
बता दें, इस जीत के बाद चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ गयी है. चेन्नई सुपर किंग्स के 13 मैचों में 18 अंक है. वहीं, दिल्ली के 13 मैचों में 16 अंक है.