अफगानिस्तान को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते विश्व कप से बाहर हुआ ये स्टार बल्लेबाज
Published on: Jun 7, 2019 11:06 am IST|Updated on: Jun 7, 2019 11:06 am IST
विश्व कप में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत रही अफगानिस्तान टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद चोट के चलते इस पूरे विश्व कप से बाहर हो गए है। अफगानिस्तान को अपने शुरुआती दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन टीम ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी टीमों को मैदान पर कड़ी टक्कर जरुर दी है।
शहजाद विश्व कप से बाहर
अफगानस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद घुटने की चोट के चलते पूरे विश्व कप से बाहर हो गए है। यह चोट उनको पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्मअप मैच में लगी थी। लेकिन उन्होने शुरुआती दोनों ही मैचों में टीम के लिए खेलते नजर आए थे।
Afghanistan opener @MShahzad077 has been ruled out of #CWC19#AfghanAtalan have named a replacement ⬇️https://t.co/uZ4ElOHnoB
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 6, 2019
हालांकि अब उनकी चोट काफी गंभीर हो गई है। जिसके चलते उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। अफगानिस्तान टीम के लिए शहजाद का बाहर होना बहुत बड़ा झटका होगा, क्योंकि वो टीम को तेज तर्रार शुरुआत देने का माद्दा रखते है।
इकराम अली टीम में शामिल
शहजाद के विश्व कप से बाहर होने के बाद बांए हाथ के सलामी बल्लेबाज इकराम अली को टीम में शामिल किया गया है।
Afghanistan's destructive opener and wicketkeeper Mohammad Shahzad has been ruled out of #CWC19 due to a knee injury he picked up in the warm-up clash against Pakistan.
Ikram Ali Khil, the left-handed 'keeper-batsman, has been named replacement.https://t.co/PIEge81ctw
— Cricbuzz (@cricbuzz) June 7, 2019
इकराम अली ने अफगानिस्तान के लिए अबतक कुल 2 वनडे मैच खेले है। जिसमे उन्होने महज 6 रन बनाए है।शहजाद का विश्व कप से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
यह भी पढ़े – एबी डीविलियर्स ने विश्वकप खेलने की जताई थी इच्छा, इस वजह से टीम मैनेजमेंट ने रिजेक्ट कर दिया ऑफर
शुरुआती दोनों ही मैचों में मिली है हार
अफगानिस्तान की टीम को विश्व कप के अपने पहले दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में टीम को जहां ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वही, दूसरे मैच में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते टीम को श्रीलंका ने मात दी थी।
Congrats to @OfficialSLC for the victory !
Unfortunately not our day ! Amazing performances by @MohammadNabi007 with the bowl and @iamnajibzadran with the bat.We will face @BLACKCAPS in our next contest on Saturday, 8th June in Taunton.#AFGvSL #CWC19 #AfghanAtalan pic.twitter.com/2tEH7CTbu2
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 4, 2019
हालांकि टीम ने अपने दोनों ही मैचों में विश्व स्तरीय ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को कड़ी टक्कर दी थी। अफगानिस्तान को अपना तीसरा मुकाबला 8 जून को न्यूजीलैंड से खेलना है।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश….
https://www.youtube.com/watch?v=SDpuTM6jKfk