ICC CWC 2019 : साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, 10 दिनों के लिए विश्वकप मैचों से बाहर हुआ ये खतरनाक तेज गेंदबाज

Published on: Jun 3, 2019 4:10 pm IST|Updated on: Jun 3, 2019 4:13 pm IST

साउथ अफ्रीका के लिए ICC CWC 2019 में अब तक कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा  है. पहले इंग्लैंड के खिलाफ 104 रनों की बड़ी हार मिली, इसके बाद बांग्लादेश ने भी 21 रनों से पिट दिया. अब खबर आ रही है कि टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एंगीडी 10 दिनों के लिए विश्वकप मैच से बाहर हो गये हैं.

चोट के कारण लुंगी एंगीडी बाहर 

जी हाँ, चोट के कारण एंगीडी को मैदान से बाहर दस दिनों के लिए रहने को कहा गया है. गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ लुंगी एंगीडी की मांसपेशी में खिंचाव आया था. जिसकी वजह से वह अपने कोटे के 10 ओवर भी नहीं फेंक सके थे. और उन्हें मैदा न से बाहर जाना पड़ा.

5 जून को भारत से मुकाबला 

5 जून को साउथ अफ्रीका को भारत जैसी मजबूत टीम से भिड़ना है. ऐन वक्त पर टीम के मुख्य गेंदबाज के चोटिल होने की वजह से फाफ डू प्लेसिस की परेशानी में सिर्फ इजाफा ही हुआ है. लगातार दो मैच हार चुकी साउथ अफ़्रीकी टीम पर इस समय जीत का बहुत दबाव है.

 

भारत को लगा बड़ा झटका, प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुआ ये अहम बल्लेबाज

डू प्लेसिस पर गिरेगी गाज?

भारत के खिलाफ अगर टीम हारती है. तो फिर साउथ अफ्रीका अंतिम चार की रेस से बाहर हो जाने के कगार पर आ जाएगी. फाफ डू प्लेसिस की टीम से इस विश्वकप में काफी उम्मीदें है. लेकिन, खिलाड़ियों की इंजरी से टीम मैनेजमेंट भी परेशान है.

आपको बता दें, क्रिकेट विश्वकप शुरू होने से पहले एनरिक नोर्तजे चोट के कारण बाहर हो गये थे. उनकी जगह क्रिस मॉरिस को टीम में लाया गया. जबकि आईपीएल में डेल स्टेन और कगिसो रबाडा भी चोटिल हो गये थे.

एंगीडी का है चोट से पुराना रिश्ता 

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरिज के बाद लुंगी एंगीडी भी चोट के कारण 7 हफ्तों के लिए बाहर हो गये थे. और अब एक बार फिर उन्हें इंजरी की वजह से बाहर होना पड़ा है. उधर, हाशिम अमला के फिट होने से टीम को जरूर राहत मिली है.

Credit : Getty Images

फिट हुए हाशिम अमला 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में हाशिम अमला तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की एक बाउंसर पर घायल हो गये थे. इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर होना पड़ा.

हालांकि, भारत के खिलाफ होने वाले इस अहम मुकाबले में हाशिम अमला खेलते दिखेंगे. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डेल स्टेन भी फिट हो गये हैं. उन्हें प्रैक्टिस सेशन में गेंदबाजी करते देखा गया है.

https://www.instagram.com/p/ByOZTOsD5_i/?utm_source=ig_web_copy_link

वीडियो तो देखते जाओ :

https://www.youtube.com/watch?v=kQdNrooYiNg

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article