IPL 2019 : RCB के खिलाफ MI में रोहित शर्मा कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी वापसी!
Published on: Mar 28, 2019 3:43 pm IST|Updated on: Mar 28, 2019 3:46 pm IST
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज RCB का मुकाबला MI के साथ खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान और लिमिटेड ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा आमने-सामने होंगे. इस अहम मुकाबले में दोनों टीमें सीजन 12 में अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी.
Our Bold Squad getting ready to take on Mumbai Indians before their first home match of the season! Download the official RCB app for more behind-the-scenes of your favourite team. #PlayBold pic.twitter.com/ewvDhumTVG
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 27, 2019
आपको बता दें, पहले मुकाबले RCB को चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा था. टीम की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही थी. टीम महज 70 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी. वहीं, मुंबई इंडियंस को दिल्ली कैपिटल्स ने 37 रनों से मात दी.
?? It's MATCHDAY today in the Garden City ?#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #RCBvMI @YUVSTRONG12 @krunalpandya24 @Mitch_Savage pic.twitter.com/Hd3DCUJmmf
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 28, 2019
आमतौर पर पहला मैच हारने के बाद कोई भी कप्तान अपनी टीम में ज्यादा बदलाव नहीं करता है. लेकिन, जीत के दबाव की वजह से MI में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइये एक नजर डालते हैं उन 2 बड़े संभावित बदलाव पर :
40 करोड़ के भगुतान को लेकर इस बड़ी कंपनी के खिलाफ धौनी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
रासिख सलाम की जगह मयंक मारकंडे :
पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा को स्पिनरों की कमी खली थी. तीन पेसर लेकर मैदान में उतरे थे. रासिख सलाम से रोहित ने डेब्यू कराया था. लेकिन, ये प्रयोग सफल नहीं हो पाया था. वहीं, मयंक मारकंडे को टीम से बाहर करना हर किसी के समझ के परे थे.
? @ShaneBond27: Rasikh was one of our better bowlers against Delhi
? Read more about the talented 17-year-old: https://t.co/0qDCljy1wZ#CricketMeriJaan #MumbaiIndians #OneFamily #MIvDC pic.twitter.com/iA9LAlYBNe
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 26, 2019
ज्यादा चांसेज है कि आरसीबी के खिलाफ रोहित मयंक मारकंडे खेलने उतरेंगे. इसके पीछे की वजह ये है कि बेंगलुरू की पिच स्पिनरों को मदद करती है. साथ ही कोहली स्पिनर्स के खिलाफ जूझ रहे हैं.
मिचेल मैकलान्घेन की जगह लसिथ मलिंगा :
मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन काफी गलतियाँ की थी. लेकिन, रोहित इस सीजन गलती दोहराना नहीं चाहते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भले ही मैकलान्घेन ने तीन विकेट झटके हो.
THE MOMENT WE'VE ALL BEEN WAITING FOR ???
Slinga Malinga is back with his #OneFamily ?#CricketMeriJaan #MumbaiIndians #RCBvMI pic.twitter.com/kfbK91qN0x
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 27, 2019
लेकिन, डेथ ओवर्स में तेज गेंदबाजों ने पांच ओवर में 82 रन लुटा दिए थे. ऐसे में बुमराह के साथ मलिंगा टीम हो, तो दुनिया के दो बेहतरीन डेथ ओवर्स के सामने किसी बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा.