KUW vs QAT Dream 11 Team एसीसी वेस्टर्न रीजन टी20 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 21, 2019 1:29 pm IST|Updated on: Jan 22, 2019 7:46 am IST

KUW vs QTR Dream11

KUW vs QAT Dream 11 Team | कुवैत बनाम कतर, एसीसी वेस्टर्न रीजन टी20

KUW vs QAT match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

ACC Western Region T-20

Venue: Oman

Date & Time : 22 Jan 2019, 09:30 AM IST

KUW vs QAT match preview

ओमान के अमेरात में इन दिनों एशियन क्रिकेट काउंसिल के अंतर्गत वेस्टर्न रीज टी-20 टूर्नामेंट चल रहा है. कुल पांच टीमों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. बहरीन, कुवैत, मालदीव, कतर और सऊदी अरब की टीमें खेल रही हैं. कल यानी मंगलवार को एक अन्य मुकाबले में कतर और कुवैत की टीमें आपस में भिड़ेंगी. वैसे, ये पहला मौका होगा जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.

कुवैत की धमाकेदार जीत

कुवैत और कतर का ये दूसरा मैच होगा इस टूर्नामेंट में. इससे पहले कुवैत की भिड़ंत मालदीव से हुई थी, जहां पहले गेंदबाजी करते हुए कुवैत ने मालदीव को 102 रनों पर ही रोक दिया. इसके बाद कुवैत के स्टार बल्लेबाज डीसिल्वा ने नाबाद 68 रनों की पारी खेलकर टीम को आठ विकेटों से जीत दिला दी.

 

KUW vs QAT Team news

Stay Tuned

 

KUW vs QAT Full Squad

Kuwait:

Mohammad Ameen(c), Kashif Sharif, Deepak Muralidaran, Fiaz Ahmed, Diju Xavier, Ali Zaheer, Yasir Butt, Imran Ali, Usman Waheed, Arjun Zaheer, Ravija Sandaruwan, Arjun Makesh, Pradip Wasantha, Hamoud Jandu, Haroon Shahid,

 

Qatar:

Inam ul Haq(c), Mohamed Tanveer, Mohamed Awais Malik, Mohamed Rizlan, Zaheeruddeen Ibrahim, Khurram Shahzad, Kamran Khan, Mohamed Imran Ashraf, Javed Khan, Faisal Khan, Iqbal Chaudhry, Noman Sarwar, Gayan Buddika, Mohamed Nadeem, Tamoor Sajjad,

 

KUW vs QAT Playing 11

Kuwait :

विकेटकीपर :  M Bhavsar

बल्लेबाज : A Makesh, Pradeep Vasantha, Diju Xavier, Muhammad-Amin, M Mustafa

ऑलराउंडर : Kashif Shareef, M Asghar, R de Silva

गेंदबाज : I Junior, Fiaz Ahmed

 

Qatar

विकेटकीपर : Mohammad Rizlan

बल्लेबाज : Imam-ul-Haq,  K Khan, FJ Khan, Z Ibrahim, M Tanveer

ऑलराउंडर :A Malik,T Sajjad,

गेंदबाज :  I Hussain, N Sarwar,M Nadeem

 

KUW vs QAT Dream 11 Fantasy Tips

Qatar :

FJ khan टीम के मंझे हुए बल्लेबाज हैं. कतर टीम की रीढ़ माने जाते हैं. अमूमन हर मैच में इनसे टीम को अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद रहती है. पिछले मैच में इन्होंने 26 गेंदों पर 43 रनों की तूफानी पारी खेली थी. M Tanveer ने भी पिछले मैच में सऊदी अरब के खिलाफ मात्र 18 गेंदों पर 33 रन ठोक डाले थे.

ऑलराउंडर में T Sajjad को लें. सऊदी अरब के खिलाफ सज्जाद ने तीन विकेट हासिल किये थे. वहीं, Iqbal Hussain को भी तीन विकेट मिले थे. Nouman Sarwar ने दो विकेट झटके थे.

Kuwait :

Pradip और Mustafa को दो-दो विकेट मिले थे. वहीं, I Junior ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये थे. बल्लेबाजी में आप Mohammed Asgharर Raushen de Silva को ले सकते हैं.

MLR vs SDT Dream 11 Team बिग बैश लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article