CWC 2019: कोहली की इस एक गलती ने छीन लिया भारत से तीसरे बार चैंपियन बनने का ख्वाब

Published on: Jul 11, 2019 1:17 pm IST|Updated on: Jul 11, 2019 1:17 pm IST

विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत की टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दो दिन में खत्म हुए इस मैच में न्यूजीलैंड के गेदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजी की पूरी तरह से कमर तोड़ दी। इस हार के ऐसे तो कई कारण नजर आए है, लेकिन धोनी से ऊपर पंत और पांड्या को बल्लेबाजी के लिए भेजने को लेकर कप्तान कोहली की जमकर आलोचना हो रही है।

 

क्यो किया गया धोनी से पहले पंत और पांड्या को प्रमोट

विराट कोहली की इस विश्व कप में कप्तानी को लेकर जमकर तारीफ की जा रही थी। कोहली के बेबाक और सही समय पर लिए गए फैसले के चलते वो खुद वाहवाही बटोर रहे थे। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद विराट अपनी कप्तानी को लेकर आलोचकों के निशाने पर आए गए है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने शुरुआती तीन विकेट भारत ने महज 5 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे, ऐसे में पंत और पांड्या को धोनी से ऊपर भेजने का कोहली का फैसला कितना सही था। धोनी के पास अनुभव के साथ-साथ ऐसी स्थिती में बल्लेबाजी करने का हुनर भी मौजूद था। लेकिन उनके ऊपर पंत और पांड्या को दी गई प्राथमिकता की हर कोई आलोचना कर रहा है।

 

विकेट फेंक कर गए पंत और पांड्या

धोनी से पहले पंत और पांड्या को प्रमोट करने का फैसला उस समय सही नजर आने लगा था। जब इन दोनों ने 5 विकेट के लिए 47 रन जोड़ लिए थे। लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने चतुराई दिखाई और गेंद सैंटनर को थमा दी।

पंत सैंटनर को देखकर खुद पर काबू नहीं रख सके और छक्का मारने के प्रयास में अपना विकेट खो बैठे। यही गलती हार्दिक पांड्या ने भी दोहराई और क्रीज पर सेट होने के बाद अपना विकेट फेंककर चलते बने।

यह भी पढ़े – CWC 2019: कार से किया सिंगापुर से इंग्लैंड तक का सफर,जानें क्यों आईसीसी ने दे दी सेमीफाइनल और फाइनल मैच की टिकट

 

जडेजा की शानदार पारी बेकार

रविंद्र जडेजा ने अपनी 77 रनों की पारी से सभी का दिल जीत लिया। धोनी के साथ मिलकर जडेजा ने 100 से ऊपर की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को 48वें ओवर तक मैच में बनाए रखा।

जडेजा ने महज 59 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 77 रन बनाए। 48 ओवर की पांचवी गेंद पर जडेजा बड़ा शॉट मारने के चक्कर में विलियमसन को कैच थमा बैठे।

 

देखें विश्व कप हमारी खास पेशकश…..

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article