KKR vs DC Dream11 Hindi Prediction, आईपीेएल 2019, Team News, Playing 11

Published on: Apr 12, 2019 3:00 am IST|Updated on: Apr 12, 2019 3:24 pm IST

KKR vs DC Dream11 Team|कोलकता नाइट राइर्डस बनाम दिल्ली कैपिटल्स|KKR vs DC Match Preview

 

 

आईपीएल के 26वें मैच में Kolkata Knight Riders की टीम का सामना Delhi Capitals से होगा। Kolkata की टीम को अपने आखिरी मैच में Chennai के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे मे टीम इस मैच में जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी। वही, Delhi  Capitals ने पिछले मैच में Royal Challengers Banglaore को 4 विकेट से मात दी थी।

 

जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगी केकेआर

Kolkata Knight Riders की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। हालांकि पिछले मैच में जरुर टीम का बल्लेबाजी क्रम चेन्नई के गेंदाबजों के आगे बिखर गया था।

टीम ने इस सीजन अबतक खेलें 6 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है। जबकि दो मैच में टीम को हार का सामना करना पडा है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो पिछले मैच में Andre Russell को छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थें।

Kolkata के गेंदबाजों ने हालांकि इस सीजन बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। Sunil Narine, Kuldeep Yadav, Piyush Chawla की तिकड़ी ने बल्लेबाजों को काफी परेशान किया है। जबकि Harry Gurney ने भी किफायती गेदबाजी की है।

 

जीत की लय को कायम रखना चाहेगी दिल्ली

Delhi Capitals ने अपने आखिरी मैच में Royal Challengers Bangalore की टीम को 4 विकेट से मात दी थी। टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। टीम की ओर से kagiso Rabada ने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 21 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थें।

वही, बल्लेबाजी मे कप्तान Shreyas Iyer ने शानदार 67 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि Shikhar Dhawan की हालिया फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय जरुर है।

 

Match Details

Venue – Eden Gardens, Kolkata

Date&Time – 12th April, 8:00 PM

 

KKR vs DC Team News

Kolkata की टीम को पिछले मैच मे हार झेलनी पडी थी। लेेकिन टीम में बदलाव होने के बेहद कम चांस  है।

Delhi अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगी।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

पिच कंडिशन

Eden Gardens की पिच इस बार काफी सपाट नजर आई है। गेंद बल्ले पर बेहद आसानी से आ रही है। अबतक खेले गए दोनों ही मैचों में 180+ का स्कोर देखने को मिला है।

KKR vs DC Head to Head

दोनों ही टीमे आईपीएल मे 24 बार एक दूसरे के आमने सामने आई है। जिसमे 13 बार जीत Kolkata Knight Riders को मिली है। जबकि 10 बार Delhi ने जीत दर्ज की है। यानि KKR का पलड़ा भारी रहा है।

इस सीजन में हुई पहली भिड़त में Delhi Capitals की टीम ने सुपर ओवर में Kolkata Knight Riders को 3 रन से हराया था।

KKR vs DC Playing 11

 

Kolkata Knight Riders Playing 11

विकेटकीपर: Dinesh Karthik

बल्लेबाज: C Lynn, R Uthappa, Nitish Rana, Shubhman Gill

ऑलराउंडर: Sunil Narine, A Russell

गेंदबाज: Kuldeep Yadav, P Krishna, P Chawla, Harry Gurney

 

 Delhi Capital Playing 11

विकेटकीपर: R Pant

बल्लेबाज : P Shaw, S Dhawan, S Iyer,  C Ingram,

ऑलराउंडर: Axar Patel, C Morris

गेंदबाज: K Rabada, I Sharma,  S Lamichane, Amit Mishra

 

KKR vs DC SQUAD

Kolkata Knight Riders Squad – Dinesh Karthik (c), Piyush Chawla, Robin Uthappa, Joe Denly, Sunil Narine, Shrikant Mundhe, Harry Gurney, Andre Russell, Chris Lynn, Carlos Brathwaite, Kuldeep Yadav, Sandeep Warrier, Nitish Rana, Nikhil Naik, KC Cariappa, Prasidh Krishna, Lockie Ferguson, Rinku Singh, Shubman Gill, Yarra Prithviraj

Delhi Capitals Squad – Ishant Sharma, Shikhar Dhawan, Amit Mishra, Colin Ingram, Colin Munro, Jalaj Saxena, Trent Boult, Harshal Patel, Chris Morris, Hanuma Vihari, Bandaru Ayyappa, Axar Patel, Ankush Bains, Shreyas Iyer (c), Kagiso Rabada, Rahul Tewatia, Avesh Khan, Nathu Singh, Rishabh Pant, Sandeep Lamichhane, Keemo Paul, Prithvi Shaw, Manjot Kalra, Sherfane Rutherford

 

यह भी पढ़े –  MI vs KXIP Dream11 Grand League Team | Mumbai vs Punjab IPL 2019

KKR vs DC Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Rishabh Pant सबसे अच्छे विकल्प होगें। ईडन गार्डन की पिच इस बार सपाट नजर आ रही है। ऐसे में Pant इस मैच में ताबड़तोड़ पारी खेल सकते है वही, वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Shreyas Iyer,Prithvi Shaw,Robin Uthappa,Nitish Rana सबसे अच्छे विकल्प होगें। Shreyas Iyer ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की पारी खेली थी। जबकि Nitish Rana और Uthappa इस सीजन लय में नजर आए है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Andre Russell, Sunil Narine, Chris Morris सबसे अच्छे विकल्प होगें। Russell ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी की है, चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में उन्होने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Sunil Narine बल्ले और गेंद दोनों से उपयोगी साबित हो सकते है। चेन्नई के खिलाफ Narine ने किफायती गेदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए थें।

 

गेंदबाज – गेदबाजी में Kuldeep Yadav, Harry Gurney, Kagiso Rabada, Ishant Sharma सबसे अच्छे विकल्प होगें। Kagiso Rabada इस सीजन अबतक 11 विकेट चटका चुके है। जबकि Kuldeep Yadav ने किफायती गेंदबाज की है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article