KAR vs LAH Dream 11 Hindi Prediction पीएसएल 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 16, 2019 12:35 pm IST|Updated on: Feb 16, 2019 5:26 pm IST
KAR vs LAH Dream 11 Hindi Prediction | कराची किंग्स बनाम लाहौर कलंदर्स
KAR vs LAH Macth Prediction | Who Will Win Today’s Match
Venue : Dubai International Cricket Stadium
Date & Time : 16 Feb 2019, 9:30 PM
KAR vs LAH Match Preview
जीत की उम्मीद में Lahore Qalandars
पहले मैच में 5 विकेटों से हार के बाद लाहौर कलंदर को जीत की इस मैच में जरूरत है। पहले मैच में इस्लामाबाद युनाईटेड से लाहौर कलंदर को हार का मुंह देखना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर ने 172 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे इस्लामाबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर ही इसे बना लिया था।
दूसरा मैच भी जीतना चाहेंगे Karachi Kings
कराची किंग्स ने अपने पहले मैच में मुल्तान सुल्तांस को हरा दिया था। जिसके बाद अब उनकी नजरें दूसर मैच पर टिकी है, इस मैच में भी वो कलंदर को हरा कर अपना विजय रथ बरकरार रखना चाहेंगे। पहले मैच में कराची किंग्स ने 183 रनों का स्कोर खड़ा किया था। वहीं इसके जवाब में मुल्तान सुल्तांस 176 रन ही बना सके थे।
KAR vs LAH Team News:
Stay connected
KAR vs LAH Playing 11:
KAR vs LAH की संभावित प्लेइंग 11 ये हो सकती है।
Karachi Kings-
विकेटकीपर: Mohammad Rizwan
बल्लेबाज: Liam Livingstone, Babar Azam, Colin Ingram,
ऑल राउंडर: Ravi Bopara, Sikandar Raza, Imad Wasim (c),
गेंदबाज: Mohammad Amir, Usman Shinwari, Sohail Khan, Umer Khan
Lahore Qalandars –
विकेटकीपर: Brendan Taylor
बल्लेबाज: AB de Villiers, Fakhar Zaman, Sohail Akhtar
ऑल राउंडर: Mohammad Hafeez (c), Anton Devcich, Carlos Brathwaite
गेंदबाज: Shaheen Afridi, Rahat Ali, Haris Rauf, Yasir Shah
KAR vs LAH Squads:
Karachi Kings-
Imad Wasim (c), Usama Mir, Aaron Summers, Mohammad Rizwan, Aamir Yamin, Babar Azam, Ravi Bopara, Usman Khan, Mohammad Amir, Colin Ingram, Colin Munro, Sikandar Raza, Awais Zia, Sohail Khan, Iftikhar Ahmed, Ali Imran, Abrar Ahmed, Jaahid Ali, Ben Dunk, Liam Livingstone
Lahore Qalandars-
Fakhar Zaman, Mohammad Imran, Umair Masood, Mohammad Hafeez, Haris Sohail, Hassan Khan, AB de Villiers, Yasir Shah, Sohail Akhtar, Shaheen Shah Afridi, Rahat Ali, Agha Salman, Anton Devcich, Carlos Brathwaite, Corey Anderson, Sandeep Lamichchane, Brendan Taylor, Gohar Ali, Aizaz Cheema, Haris Rauf
KAR vs LAH Dream11 Team:
विकेटकीपर: Brendan Taylor सबसे अच्छा विकल्प रहेंगे, उनका अभी हाल ही बीपीएल सीजन काफी अच्छा रहा है।
बल्लेबाज: AB de Villiers, Sohail Akhtar, Babar Azam, Colin Ingram. बाबर की हाल ही में अच्छी फॉर्म और एबी का अनुभव और उनका खेलने का तरीका, इस फैंटसी के लिए सबसे बड़े विकल्प बनते हैं। वहीं दूसरी तरफ सोहेल और कोलिन भी अच्छी लय में नजर आए थे।
ऑल राउंडर: Mohammad Hafeez (c), Carlos Brathwaite, Imad Wasim (c). दोनों टीमों के कप्तान अच्छी लय में हैं तो वहीं Carlos Brathwaite एक अच्छे ऑल राउंडर के लिए विकल्प है। बल्ले और गेंद दोनों से वो कमाल कर सकते हैं।
गेंदबाज: Shaheen Afridi, Mohammad Amir, Usman Shinwari सबसे अच्छा विकल्प रहेगा। शाहीन अच्छी लय में रहे हैं तो हीं आमिर और उसमान अच्छा साथ दे सकते हैं।
पुलवामा हमले में शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए वीरेंद्र सहवाग, किया बड़ा ऐलान