SA vs SL 4th ODI: 3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक
Published on: Mar 12, 2019 1:38 am IST|Updated on: Mar 12, 2019 1:38 am IST
विश्वकप 2019 से पहले पांच मैचों की अंतिम वनडे सीरीज़ में ऑस्टेलिया ने तो भारत के खिलाफ उसके घर में दमदार वापसी की है. मगर श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाकाम रही और तीन मैच लगातार हार सीरीज़ गंवा बैठी. इसी बीच सीरीज़ का चौथा मैच 13 मार्च को पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेला जायेगा.
साउथ अफ्रीका टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की हुए वापसी
ऐसे में बचे हुए दो मैचों के लिए साउथ अफ्रीका टीम में अनुभवी खिलाड़ियों जैसे की हाशिम अमला, एडेन मार्करम और जे पी डुमिनी की वापसी हुई है. जबकि श्रीलंका टीम को कुशल परेरा के रूप में झटका लगा है. वो अगले दोनों वनडे मैचों के लिए बाहर हो गये है.
इस तरह हम आपको Port Elizabeth में खेलें जाने वाले चौथे वनडे से पहले तीन ऐसे मैच विनर खिलाड़ियों के बारें में बतायेंगे जो आपकी Dream 11 टीम का हिस्सा बन आपके Fantasy अंक को बढ़ा सकते है.
1.) फाफ डू प्लेसिस:- साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान फाफ इस समय गजब फॉर्म में चल रहे है. पहले वनडे मैच में 112 रन तो दूसरे मैच में उन्होंने 57 रनों की काफी अहम पारी खेली. जबकि तीसरे वर्षा बाधित मैच में भी फाफ ने 36 रनों की पारी खेली.
जिसके चलते फाफ को Dream 11 टीम में बिना सोचे समझे आपको शामिल कर लेना चाहिए. क्योंकि फाफ की खतरनाक फॉर्म जारी रहने वाली है.
2.) क्विंटन डी कॉक:-साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज़ Quinton de Kock इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है. उन्होंने भी पहले मैच में 81 दूसरे मैच में 94 तो तीसरे मैच में उन्होंने 121 रनों की दमदार पारी खेली.
ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में de Kock से अच्छा विकल्प आपके पास नहीं हो सकता.
3.) कगिसो रबाड़ा:- साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर Kagiso Rabada के कहर से बचना बहुत ही मुश्किल साबित होता है, रबाड़ा अभी तक खेल गये 3 मैचों में 5 विकेट अपने नाम कर चुकें है.
इस तरह वो इस सीरीज़ में कब यादगार गेंदबाजी कर जाये कोई ठिकाना नहीं है. जिसके चलते रबाड़ा को अपनी Dream 11 टीम में शामिल करना फायदे का सौदा है.