IPL 2019: Sunrisers Hyderabad के तीन ऐसे खिलाड़ी जो टीम को दिलाएंगे 12वें सीजन का ख़िताब
Published on: Mar 19, 2019 4:41 pm IST|Updated on: Mar 19, 2019 4:55 pm IST
23 मार्च से रंगारंग क्रिकेट लीग आईपीएल के 12वें सीजन का आगाज़ होना है. जिसको लेकर सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. फटाफट क्रिकेट को सिर्फ बल्लेबाजों का फॉर्मेट कहा जाता है मगर आईपीएल की आठ टीमों में एक ऐसी भी टीम है. जिसने अपनी गेंदबाजी के दमपर आईपीएल ख़िताब भी जीता है.
जी हाँ सनराइजर्स हैदराबाद एक ऐसी टीम है जो टूर्नामेंट में गेंदबाजी के लिए जानी जाती है. हालाँकि टीम की बल्लेबाज़ी में भी कोई कमी नहीं है. हैदराबाद की टीम पिछले साल फ़ाइनल में चेन्नई के हाथों हार गई थी. जिसके बाद इस बार वो ख़िताब पर कब्ज़ा करना चाहेगी.
इसी बीच हम आपको हैदराबाद के तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बतायेंगे. जो इस बार अपनी फ्रेंचाईसी टीम को ख़िताब दिलाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंग.
1.) केन विलियमसन
कमाल की कप्तानी और चतुराई भरी बल्लेबाजी करते हुए केन विलियमसन ने टीम को 2018 फाइनल तक पहुंचाया था. 17 मैच में उनके बल्ले से कुल 735 रन निकले थे. लगातार रन बनाने की वजह से विलियमसन को दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में गिना जाता है. जिसके चलते वो हैदराबाद की बल्लेबाज़ी का प्रमुख अंश माने जाते है.
2.) डेविड वॉर्नर
पिछले सीजन में बॉल टैंपरिंग के दोषी पाए जाने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर रहे डेविड वार्नर वापसी को बेकरार है. प्रैक्टिस मैच में हैदराबाद बी के खिलाफ उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. इतना ही नहीं सिडनी क्लब की तरफ से खेलते हुए 77 गेंद पर शतक जमाया था. इस लिहाज़ से कहा जा सकता है की एक साल बाद भी वार्नर की पुराणी फॉर्म बरकरार है. आईपीएल में 114 मैचों में 40.54 की औसत से 4014 रन उनके नाम है.
3.) राशिद खान
अपनी फिरकी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकमा देने का माद्दा रखने वाले राशिद खान सनराइजर्स के सबसे कारगर हथियार हैं. हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ राशिद ने लगातार चार गेंद पर चार विकेट झटक नया कारनामा अंजाम दिया. पिछले सीजन में राशिद ने 17 मैच में 21 विकेट चटकाए थे और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों ने दूसरे स्थान पर रहे थे. जिसके चलते इस बार राशिद खान सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जरूर पहनना चाहेंगे.