CWC 2019: सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन भी बारिश का साया,इस परिस्थिती में सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी टीम इंडिया
Published on: Jul 10, 2019 11:43 am IST|Updated on: Jul 10, 2019 11:43 am IST
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच का नतीजा 9 जुलाई को नहीं निकल सका। लगातार हो रही बारिश के चलते मैच के दौरान कई बार मैदान मुआयना किया गया, लेकिन मैच किसी भी स्थिती में शुरु नहीं हो सका। अब न्यूजीलैंड आज अपने कल के स्कोर 211/5 के आगे से शुरुआत करेगी।
आज होगा बचा हुआ मैच
9 जुलाई को हुई लगातार बारिश के चलते विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच का नतीजा नहीं निकल सका है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने बारिश होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे।
Let's hope the ?️ stays away on Wednesday!#INDvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/DOnJM5R6ah
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
लेकिन लगातार हो रही बरसात के चलते आगे का मैच नहीं हो सका था। आज यानि 10 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच बचा हुआ मैच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड अपने बचे हुए 3.5 ओवर की बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेंगी।
आज भी पड़ सकती है मौसम की मार
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले सेमीफाइनल का बचा हुआ मैच आज मेनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा।
With the rain unrelenting, play has been called off for the day. New Zealand will resume their innings tomorrow at 10.30am on 211/5 with 3.5 overs to bat.
Here's hoping for better weather tomorrow ?#INDvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/p9KdXPdd0g
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
लेकिन कल हुई भारी बरसात से मैदान काफी गीला नजर आ रहा है। साथ ही आज भी मैनचेस्टर में काफी बादल छाए हुए है। और मैच के समय बरसात होनी की संभावना भी है।
यह भी पढ़े – CWC 2019: भारत की बढ़ी मुश्किलें,ये खिलाड़ी बीच मैच में चोटिल होकर मैदान से बाहर
भारत करेगा फाइनल में सीधा प्रवेश
10 जुलाई को यानि आज भी अगर ओल्ड ट्रेफर्ड के मैदान पर लगातार बरसात होती रही तो भारतीय टीम सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। भारत के लीग स्टेज में 9 मैचों में कुल 15 अंक थे। साथ ही टीम का नेट रनरेट भी न्यूजीलैंड से कई गुना बेहतर है। यानि अगर मौसम आज भी मेहरबान रहा, तो कीवी टीम बिना गेंदबाजी किए ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी।
देखें विश्व कप हमारी खास पेशकश….
https://www.youtube.com/watch?v=9aMegdSKQAg