IND vs NZ : 4 विकेट से न्यूजीलैंड के हाथों हारी भारतीय महिला टीम, मंधाना और रोड्रिगेज के अलावा सारी बल्लेबाज हुई फ्लॉप
Published on: Feb 8, 2019 11:35 am IST|Updated on: Feb 8, 2019 11:35 am IST
भारत की महिला ब्रिगेड ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में भी हार का सामना किया है। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम को 136 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर पूरा कर लिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
4 विकेटों से जीता न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की तरफ से सूजी बेट्स ने सबस ज्यादा 62 रन बनाए, तो वहीं कप्तान एमी सेटर्थवर्ट ने 23 रनों की पारी खेली। इससे पहले न्यूजीलैंड की गेंदबाजों ने भारत को 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रनों पर ही रोक दिया था। इसके बाद इस आसान से लक्ष्य को आखिरी गेंद तक चले मैच में 6 विकेट खोकर कीवी टीम ने हासिल कर लिया।
2nd Twenty20. It's all over! New Zealand Women win by 4 wickets https://t.co/qTByuhmoUV #NZvInd #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 8, 2019
भारतीय गेंदबाजी में राधा और रेड्डी ने 2-2 विकेट और मानसी और पूनम यादव ने अपने खाते में 1-1 विकेट डाला। लेकिन कम स्कोर होने की वजह से टीम इंडिया इसे डिफेंड करने में असफल रही।
रोड्रिगेज और मंधाना के अलावा सब रहे फ्लॉप
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए जेम्मिाह रोड्रिगेज ने 72 रन बनाए, तो वहीं स्मृति मंधाना ने 36 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा भारत की कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर सकी। वहीं न्यूजीलैंड के लिए रोजमैरी माइरा ने 2 विकेट अपने नाम किए। तो सोफी डेविने, एमेलिया केर, लेघ कास्परेक ने एक-एक विकेट लिया।
That's 5th T20 50 for @JemiRodrigues. The youngster is pushing the score further as we enter the last few overs of India's innings.
Details – https://t.co/qTByuhDZMt pic.twitter.com/7Z7d4PTgeo
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 8, 2019
कोई बल्लेबाज नहीं छू सकी ढाई का आंकड़ा
प्रिया पूनिया ने 4, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 5, हेमलता ने 2, डीबी शर्मा ने 6, ए रेड्डी ने 3 और आरपी यादव ने 6 रनों की पारी खेली। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले मैच में भी शानदार तरह से जीत हासिल की थी। जिससे तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कीवी टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली थी। इस मैच को जीत कर अब कीवी टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है।
New Zealand Women win a last-ball thriller at Eden Park! ?
With nine required off the final over, they lost a wicket, but held their nerve to take an unassailable 2-0 lead in the T20I series! #NZvInd SCORECARD ⬇️ https://t.co/xTuRzvlxFF pic.twitter.com/t6DRQh09oS
— ICC (@ICC) February 8, 2019
आपको बता दें कि भारतीय महिला टीम ने अपनी टीम में एक बदलाव भी किया था। अनुजा पाटिल की जगह पर मानषी जोशी को अंतिम 11 में खिलाया था।