MI vs CSK: हेलीकॉप्टर शॉट के बाद पांड्या ने धोनी की मौजूदगी को लेकर कही ये बड़ी बात

Published on: Apr 4, 2019 12:05 pm IST|Updated on: Apr 4, 2019 1:28 pm IST

आईपीएल के 15वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से मात दी। मुंबई की इस जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या ने पहले आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ गेंद से भी तीन अहम विकेट चटकाए।

हालांकि पांड्या का मुंबई की पारी के 19वें ओवर में लगाया गया हेलिकॉप्टर शॉट सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा, जिसको लेकर पांड्या ने मैच के बाद अपनी खुशी भी जाहिर की।

 

हार्दिक ने जाहिर की खुशी

मुंबई इंडयिस की जीत में अहम योगदान देने वाले हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद अपने उस हेलिकॉप्टर शॉट को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की। पांड्या ने कहा की वो इस शॉट पर काफी समय से काम कर रहे थें, और आखिरकार इतने अच्छे से उस शॉट को खेल पाने पर वो बेहद खुश है।

हरफनमौला ऑलराउंडर ने धोनी की मौजूदगी में लगाए इस शॉट को लेकर पांड्या ने माजकिया अंदाज में कहा की मुझे लगा की धोनी मेरे इस शॉट के बाद मुझे आकर शाबाशी देगे। हार्दिक ने कहा की इस शॉट को खेलना बेहद मुश्किल होता है, उन्होने इस शॉट के लिए धोनी को अपना प्रेरणा स्त्रोत बताया।

19 ओवर में लगाया था हेलिकॉप्टर शॉट

हार्दिक पांड्या ने आखिरी के ओवरों में बेहद तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 8 गेंदों में 25 रन कूटे थे। लेकिन इस सभी शॉट्स के बीच उनका हेलिकॉप्टर शॉट सबसे ज्यदा चर्चा का विषय रहा।

https://twitter.com/IPL/status/1113486889753780225

पांड्या ने पारी के 19 ओवर की चौथी गेंद पर ब्रावो को हेलिकॉप्टर शॉट के जरिए 91 मीटर लंबा छक्का मारा था। इस शॉट की खास बात ये रही की इस शॉट को संस्थापक धोनी उस समय विकेटों के पीछे खड़े थें।

 

यह भी पढ़े –   MI vs CSK: वानखेड़े के मैदान पर मुंबई और चेन्नई के नाम दर्ज हुए कुछ दिलचस्प रिकॉर्डस, ऐसा करना वाली पहली टीम बनी मुंबई

 

पांड्या का दमदार प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या ने इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दिया। पांड्या ने पहले बल्ले से महज 8 गेंदों में 25 रन बनाए।

वही, गेंदबाजी में भी उन्होने तीन अहम विकेट अपने नाम किए। जिसमें धोनी का भी विकेट शामिल था। जो की इस मैच का टार्निग पॉइंट भी रहा।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article