CWC 2019: भारत की बढ़ी मुश्किलें,ये खिलाड़ी बीच मैच में चोटिल होकर मैदान से बाहर
Published on: Jul 9, 2019 5:12 pm IST|Updated on: Jul 9, 2019 5:12 pm IST
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे विश्व कप के पहल सेमीफाइनल मैच में भारत ने दमदार शुरुआत की है। टीम के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसाया है। न्यूजीलैंड का स्कोर इस समय 21 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 74 रन है। लेकिन भारत के लिए इस मैच में परेशानी बढ़ गई है, टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या दांए पैर में खिंचाव के चलते बीच मैच में मैदान छोड़ कर चले गए है।
पांड्या मैदान से बाहर
विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे के आमने सामने है। भारत ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके दिए है। लेकिन टीम इंडिया के लिए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का चोटिल होना चिंता का विषय बन गया है।
Hardik Pandya has gone off the field with a right groin problem; Mayank Agarwal is on the field
Ball-by-ball: https://t.co/jQgngUYcVH
Live report: https://t.co/k1KtgNjcQV #INDvNZ | #CWC19 pic.twitter.com/toOIOydIev— News Record (@NewsRecordindia) July 9, 2019
हार्दिक दांए पैर में खिंचाव के चलते बीच मैच में ही मैदान छोडकर पविलियन लौट गए है। पांड्या मैदान से बाहर जाते वक्त काफी दिक्कत में नजर आ रहे थे, जो भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत बिलकुल नहीं है।
पांच गेदबाजी ऑप्शन के साथ उतरी है टीम इंडिया
भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी बल्लेबाजी को मजबूत किया है, टीम इस मैच में महज तीन स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ उतरी है। जबकि रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या टीम के चौथे और पांचवें बॉलिग ऑप्शन है।
After feeling some discomfort in his groin when bowling, Hardik Pandya has left the field. Worrying signs for India fans…#CWC19 | #INDvNZ pic.twitter.com/KEoVoK7VJ0
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 9, 2019
ऐसे में अगर पांड्या मैदान पर वापिस नहीं लौट पाते है तो यकीनन भारतीय टीम को बड़ी समस्या हो सकती है।
यह भी पढ़े – CWC 2019: 1975 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके है भारतीय बल्लेबाज,बेहद चौंकानें वाले है आंकड़ें
शमी को नहीं मिला मौका
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में टीम में जगह नहीं दी गई है। हालांकि शमी का प्रदर्शन इस विश्व कप में बेहद शानदार रहा है। उन्होने महज 4 मैचों में कुल 14 विकेट अपने नाम किए है।
वही, चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह टीम ने चहल को टीम में शामिल है। कुलदीप की श्रीलंका के खिलाफ मैच में जमकर पिटाई हुई थी।
देखें विश्व कप पर हमारी खास पेशकश…