VID vs GUJ Dream 11 Team रणजी ट्रॉफी 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Dec 21, 2018 11:12 am IST|Updated on: Dec 27, 2018 11:11 am IST

VID vs GUJ Dream 11 Team | विदर्भ बनाम गुजरात, रणजी ट्रॉफी 2018-19

VID vs GUJ Match Prediction | Who Will Win Today’s Match 

 

Ranji Trophy 2018-19

Match Details:

Venue: Vidarbha Cricket Association Ground, Nagpur

Time-Table: 22 Dec-25 Dec 2018, 9;30 AM IST

 

VID vs GUJ Match Preview

रणजी ट्रॉफी के राउंड सात के मुकाबले में कल विदर्भ का मुकाबला गुजरात की टीम से होने वाला है. ये मैच विदर्भ टीम अपने होमग्राउंड यानी नागपुर में खेलेगी. ग्रुप ए का ये मैच टूर्नामेंट के लिहाज से काफी अहम होने वाला है. क्योंकि दोनों ही टीमें इस समय अंक तालिका में काफी उपर है.

गुजरात ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को दो मुकाबलों में जीत मिली है.जबकि चार मैचों का परिणाम कुछ निकल नहीं पाया है. लिहाजा, 18 अंकों के साथ इस समय गुजरात की टीम तीसरे स्थान पर काबिज है.

खिताब बचाने के मूड में है विदर्भ

वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन विदर्भ के पांच मुकाबलों में ही 18 अंक है. टीम ने दो मैच अपने नाम किये हैं. जबकि तीन मैच ड्रा में निकला है. विदर्भ के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि टीम इस समय जीत की लय में है. पिछले दोनों मैचों में टीम को जीत मिली है.

छतीसगढ़ के खिलाफ विदर्भ को दस विकेटों से जीत मिली थी. जबकि रेलवे के विरुद्ध पिछले मैच में विदर्भ ने 118 रनों की बड़ी जीत हासिल की है.

 

प्रियांक-मनप्रीत का चल रहा है बल्ला

अब बात करते हैं खिलाडियों के प्रदर्शन की तो गुजरात की तरफ से इस समय कप्तान प्रियांक पंचाल ने छह मुकाबलों में लगभग 74 की औसत से 744 रन बनाए हैं. और अपनी टीम के वह लीडिंग रन स्कोरर भी हैं. इस दौरान प्रियांक ने तीन शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए हैं.

 

गेंदबाजी में कलारिया-देसाई का जलवा

मनप्रीत जुनेजा और धवल रावल भी अब तक मिलकर तकरीबन 900 रन जोड़ चुके हैं. भार्गव मेराई का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है. उन्होंने 366 रन बनाए हैं.

वहीं, गेंदबाजी में गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट रूष कलारिया ने 18 विकेट हासिल किये हैं. जबकि सिद्धार्थ देसाई के नाम 15 विकेट दर्ज है. पीयूष चावला और अर्जन ने भी मिलकर आपस में 27 विकेट बांटे हैं.

 

 फैज फजल-अक्षय हैं फॉर्म में

उधर, विदर्भ की तरफ से कप्तान फैज फजल अच्छे लय मे नजर आ रहे हैं. फजल के बल्ले से अब तक पांच मुकाबलों में 566 रन निकाले हैं. इस दौरान फजल ने तीन शतक भी लगाए हैं. अक्षय वाडकर ने 487 तो वसीम जाफर के नाम 361 रन इस सीजन दर्ज है.

 

आदित्य सरवटे टॉप गेंदबाज

गेंदबाजी में विदर्भ के लिए सबसे ज्यादा विकेट आदित्य सरवटे ने लिए हैं. आदित्य के नाम इस सीज अब तक पांच मुकाबलों में ही 24 विकेट दर्ज है.

ललित यादव के नाम 17 तो अक्षय वखारे ने 13 विकेट लिए हैं. देखने वाली बात उस मैच में ये होगी कि ये सारे स्टार और फॉर्म में चल रहे खिलाडी अपनी टीम के लिए इस मैच में क्या योगदान देते हैं.

 

VID vs GUJ Team News

चूँकि, विदर्भ ने अपने पिछले दो मुकाबले जीते हैं. तो शायद ही इस टीम में कप्तान फैज फजल बदलाव करें.

गुजरात के पिछले दो मैच ड्रा रहे हैं. इसमें तब्दीलियां देखी जा सकती है.

 

VID vs GUJ Full Squad

Vidarbha Squad:

Wasim Jaffer, Faiz Fazal (c), Ganesh Satish, Shrikant Wagh, Apoorv Wankhade, Akshay Wakhare, Ravi Jangid, Sanjay Ramaswamy, Aditya Sarwate, Akshay Karnewar, Rajneesh Gurbani, Akshay Wadkar (wk), Lalit M Yadav, Siddhesh Wath, Yash Thakur, Darshan Nalkande, Aditya Thakare, Atharwa Taide, Mohit Kale

 

Gujarat Squad:

Parthiv Patel (c & wk), Piyush Chawla, Manprit Juneja, Roosh Kalaria, Axar Patel, Priyank Panchal, Mehul Patel, Bhargav Merai, Rujul Bhatt, Samit Gohel, Hardik Patel, Karan Patel, Dhruv Raval, Chintan Gaja, Siddharth Desai, Kshitij Patel, Arzan Nagwaswalla, Kathan D Patel

 

VID vs GUJ Playing 11

Vidarbha :

विकेटकीपर: Akash Wadkar

बल्लेबाज : Faiz Fazal, Ganesh Satish,Wasim Jaffer, Sanjay Ramaswamy, Mohit kale

ऑलराउंडर : Akshay Karnewar, Aditya Sarwate

गेंदबाज : Lalit Yadav, AA Wakhare, RN Gurbani,

 

Gujarat

विकेटकीपर: Dhruv Raval

बल्लेबाज : Kathan D Patel, Manprit Juneja, Priyank Panchal, Bhargav Merai ,

ऑलराउंडर : Piyush Chawla, Rujul Bhatt, Axar Patel

गेंदबाज : Roosh Kalaria, Arzan Nagwaswalla, Mehul Patel,

VID vs GUJ Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : A Wadkar ने अब तक हुए पांच मुकाबलों में 487 रन बनाए हैं. D Rawal की तुलना में अक्षय वाडकर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. तो वाडकर को लेना सही रहेगा.

बल्लेबाज : P panchal अब तक 744 रन ठोक चुके हैं. जबकि M Juneja ने 10 पारियों में 451 रन बनाए हैं. विदर्भ की तरफ से कप्तान F Fazal ने 9 पारियों में 566 रन बनाए हैं.

इस दौरान उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक जड़े हैं. अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर के नाम भी इस सीजन 361 रन दर्ज है. B Merai के बल्ले से 366 रन निकले हैं.

ऑलराउंडर : A Sarwate अब तक हुए पांच मैचों में 24 विकेट हासिल किये हैं. लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. ऐसे में आदित्य को आप कप्तान भी बना सकते हैं.

A Karnewar ने रेलवे के खिलाफ पहली पारी में 94 रन और दूसरी पारी में 6 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने तीन विकेट भी झटके थे. Axar Patel और R bhatt में से आप किसी एक को चुन सकते हैं. दोनों ही ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे हैं.

गेंदबाज : Arzan Nagwaswalla ने पिछले मैच में बढ़िया गेंदबाजी की थी. तीन विकेट उन्होंने निकाले थे. साथ ही 14 विकेट भी उन्होंने लिए हैं इस सीजन. A Wakhare ने विदर्भ के लिए 13 तो L Yadav ने 17 विकेट लिए हैं. इसी आधार पर हमने इन तीनों गेंदबाजों को इस टीम में जगह दी है.

स्टीव स्मिथ की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब इस बड़े टूर्नामेंट में नहीं ले सकेंगे हिस्सा

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article